पीएससी प्रतियोगी पर जानलेवा हमला करने वाले घूम रहे आजाद: शातिर अपराधियों पर मेहरबान भंवरकुआं पुलिस
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
गाड़ी टकराने में शुरू हुए मामूली विवाद में बदमाश अनीस हडिया और उसकी गैंग ने कानून को जूते की नोंक पर रखकर फ़िल्मी अंदाज़ में लाठी-डंडो से एक पीएससी छात्र पर जानलेवा हमला किया था। पहले फ्लैट में घुसकर बर्बर पिटाई, फिर सड़क पर घसीटकर लाठी-डंडों से बेहरमी का तांडव रचा था।
निखिल अनिलकुमार रघुवंशी निवासी रुद्र रेसीडेंसी पर अनीस हार्डिया, सोनू हार्डिया, आयुष मौर्य, मोहित मौर्य, हर्ष बन्ना, परविंदर जाट, मोहित शर्मा, पिंटू पटेल ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज किया पर सेटिंग कर अनीस के गुर्गे मोहित मौर्य और परविंदर जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटे होने का दावा किया लेकिन अब तक एक अन्य आरोपी हाथ नहीं आया है।
सूत्रों ने बताया अनीस भाजपा नेता राकेश कुशवाहा का भांजा है जिसके चलते राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस आरोपियों पर हाथ नहीं डाल रही है। खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों पर पुलिस इस कदर मेहरबान है कि डर है बेखौफ होकर किसी दिन किसी छात्र की फाइल ही न निपटा दे।
यह है मामला
निखिल रघुवंशी के अनुसार 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे चचेरा भाई अक्षय रघुवंशी कार से उसके रूम पर आ रहा था। सर्वानंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग के पास आयुष मौर्य की स्कूटी कार से हल्के से टच हो गई थी। इसी पर आयुष भड़क गया और अक्षय पर थप्पड़ों की बरसात कर दी थी।
अक्षय ने रूम पहुंचकर पूरी बात बताई थी कि कुछ ही देर बाद आयुष हथियारबंद मोहित मौर्य, सोनू हार्डिया, मोहित शर्मा, अनीस हार्डिया, हर्ष बन्ना, चिंटू पटेल और परविंदर जाट के साथ मल्टी में घुस आए। अक्षय और निखिल पर लाठी-डंडों से हमला कर अक्षय को घसीटते हुए निकाला और दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा था।
वीडियो वायरल होने से मिलीभगत का मामला बिगड़ गया। बताया जाता है बदमाश इलाके के छात्रों को हथियार दिखाकर दहशत में रखते हैं, ‘रौब’ जमाते हैं और बेखौफ घूमते हैं।
शर्मनाक यह कि इतनी सनसनीखेज वारदात में भंवरकुआं पुलिस पर मेहरबानी और साठगांठ के आरोप हैं। आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं। देखन होगा भंवरकुआं में कानून चलेगा या अनीस गैंग का खौफ?
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!