खबर
Top News

फर्जी दुकान खोल ले उड़े थे 50 लाख का सोना, पकड़े गए तब खोला मुंह: ठगों से पुलिस कर रही पूछताछ; होगा बड़ा खुलासा

KHULASA FIRST

संवाददाता

03 जनवरी 2026, 9:23 पूर्वाह्न
166 views
शेयर करें:
फर्जी दुकान खोल ले उड़े थे 50 लाख का सोना, पकड़े गए तब खोला मुंह

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
फर्जी दुकान खोल सराफा में 50 लाख रुपए का सोना लेकर भागने वाले आरोपी अब कानून के शिकंजे में हैं। सराफा पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपए से अधिक का सोना बरामद कर लिया। वहीं गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश जारी है।

एडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल के अनुसार 28 नवंबर को सुनार मुकेश अग्रवाल की शिकायत पर सराफा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। सुदामा नगर निवासी मुकेश की केसर कॉम्प्लेक्स में एमएम ब्रजवासी नाम से दुकान है।

आरोपी शांतिलाल ने पहले भरोसा जीता, फिर मोरसली गली में फर्जी दुकान खोलकर 379 ग्राम सोने का सौदा तय किया। जैसे ही सोना तिजोरी में रखा गया, ठग पैसे लाने के नाम पर भाग निकला। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी मोहित वर्मा (गोया कॉलोनी) को दबोचा, जिसने अपने साथियों देवेंद्र नरवरिया (महेश यादव नगर, बाणगंगा) और तेजस पारिख (बटवाड़ी, गिरगांव मुंबई) के नाम उगले। गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 279 ग्राम सोना बरामद किया।

टीआई राजकुमार लिटोरिया के अनुसार आरोपियों ने सोना आपस में बांट लिया था। करीब 100 ग्राम सोना मुख्य आरोपी शांतिलाल उर्फ शंकर के पास है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर शेष सोना भी बरामद कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!