पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए बिना ही निकल गए मंत्री: देशभर ने देखा कि प्रदेश सरकार के मंत्री ने नहीं दिया उत्तर; सिर झुकाकर चले गए
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट…इंदौर
भागीरथपुरा में ड्रेनेजयुक्त गंदा व दूषित पानी की वजह से अब तक करीब पंद्रह लोगों की मौत हो गई है। जब कि हजारों लोग बीमार हैं। ऐसे में पत्रकारों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया कि आप बिसलेरी पानी पी रहे हैं और जनता को दूषित पानी पिलाया जा रहा है, आप यह पानी पी सकते हैं। पत्रकार के इस सवाल पर मंत्री बिना कोई जबाब दिए सिर झुकाकर निकल गए।
शहर सहित प्रदेश की सियासत में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक कद्दावर नेता के रुप में पहचाने जाते हैं, लेकिन उनके बयान ही उनकी किरकिरी कराने लगे हैं। पत्रकारों के सवाल का जवाब देने की जगह उनके द्वारा कहा गया कि घंटा हो गया है।
फोकट के सवाल मत करो। मंत्री का यह जवाब उनके लिए मुसीबत बन गया। देशभर का मीडिया मंत्री के बयान को शर्मसार करने वाला बताकर प्रदेश सरकार पर सवाल लगाने लगा हैं। इससे जो मामला महज शहर व प्रदेश तक सीमित था वह पूरे देश में छा गया।
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब कल शाम भागीरथपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां करीब 10 मिनट रुके। जोनल इंचार्ज डॉ. रुपाली जोशी से मरीजों की स्थिति पर चर्चा की। इलाके में पानी सप्लाई को लेकर भी बात की।
बाहर निकले तो कार तक पहुंचने में 5 मिनट लगे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने पूरे रास्ते 50 से ज्यादा सवाल दागे लेकिन उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। सिर्फ एक बार कहा- कल अधिकृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सब बताएंगे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!