खबर
Top News

निगमायुक्त व अपर आयुक्त के पोस्टर जलाकर जताया विरोध

KHULASA FIRST

संवाददाता

03 जनवरी 2026, 8:43 पूर्वाह्न
54 views
शेयर करें:
निगमायुक्त व अपर आयुक्त के पोस्टर जलाकर जताया विरोध

खलासा फर्स्ट, इंदौर।
भागीरथपुरा में ड्रेनेजयुक्त गंदा व दूषित पानी पीने से लगातार हो रही मौतों से लोगों में नाराजगी का माहौल बन गया है। इसके चलते दूषित पानी सप्लाय किए जाने के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के पोस्टर जलाकर महिलाओं ने आक्रोश जताया।

बताया जाता है कि पूरे क्षेत्र में निगम अफसरों के प्रति नाराजगी होने से महिलाएं अफसंरो के पोस्टर लेकर अटल बिहारी उद्यान पहुंची और पोस्टर जलाकर नाराजगी जताई। इस मौके पर महिलाओं ने नारेबाजी कर अफसरों के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाए।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!