खबर
Top News

तेज आवाज पर पुलिस का बुलडोजर एक्शन: 101 मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

KHULASA FIRST

संवाददाता

02 जनवरी 2026, 1:57 अपराह्न
203 views
शेयर करें:
तेज आवाज पर पुलिस का बुलडोजर एक्शन

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नए साल के पहले ही दिन कनाड़िया पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ बड़ी और प्रतीकात्मक कार्रवाई की।

कनाड़िया पुलिस ने तेज आवाज करने वाले 101 अवैध मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसरों को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर लगाम कसने और नियम तोड़ने वालों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई।

डीसीपी अमरेंद्र सिंह अनुसार, बीते तीन महीनों से थाना कनाड़िया क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कर्कश और तेज आवाज फैलाने वाली बुलेट व अन्य मोटरसाइकिलों से अवैध साइलेंसर जब्त किए गए।

इन सभी को शुक्रवार को छोटा राजवाड़ा–कनाड़िया रोड पर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई, टीआई सहर्ष यादव और कनाड़िया थाना पुलिस मौजूद रही।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!