ठंड और कोहरे से कांपे लोग
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जनवरी माह में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद पहली बार कड़ाके की सर्दी के साथ सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे लोग कंपकंपा गए। वहीं सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को हैडलाइट जलाना पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।
इसी तरह रात का तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, लेकिन लगातार चल रही सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ गई और कोहरा छा गया। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। इस दौरान पूर्वी सर्द हवाएं 17 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली।
सुबह कोहरा छाने से दृश्यता भी घटकर 300 मीटर रह गई। घना कोहरा होने से दूर तक देख पाना भी मुश्किल हुआ। कड़ाके की सर्दी होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हुई, वहीं रोजमर्रा के कामकाज से सुबह घरों से निकलने वालों को भी सर्दी से परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!