नर्मदा पाइप लाइन को सीवेज चेंबर से गुजारा, खतरे में जन-स्वास्थ्य: निगम का एक और ‘चमत्कार’!
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत के खुलासे के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले की आंच अब शहर के अन्य इलाकों तक पहुंचने लगी है, जहां जनता स्वयं निगम और उसके ठेकेदारों की लापरवाही का खुलासा कर रही है।
निपानिया स्थित अमृत पैलेस कॉलोनी में नगर निगम के ठेकेदार द्वारा किया गया एक ऐसा ही अनोखा और चिंताजनक कार्य सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां सीवेज चेंबर के भीतर से ही नर्मदा जल की पाइपलाइन निकाल दी गई है। एक ही चेंबर से सीवेज लाइन और पीने के पानी की पाइपलाइन का गुजरना सीधे-सीधे जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है।
घटना सामने आने के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से किसी और की जान न जाए।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!