नाबालिग गोल्ड मेडलिस्ट पावर लिफ्टर पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला: न्यू ईयर की रात जूनी इंदौर में चले चाकू
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यू ईयर पर पुलिस की सख्ती के बावजूद जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए। जबरन कॉलोनी में देर रात एक नाबालिग पावर लिफ्टर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आलोक पिता आनंद मंगरोलिया निवासी जबरन कॉलोनी को परिजन कल रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन के मुताबिक आलोक रोजाना की तरह जिम से घर लौटा था। मुंह-हाथ धोने के बाद वह घर के पास स्थित सोनकर धर्मशाला के आसपास टहलने निकला था।
इसी दौरान वहां नशाखोरी कर रहे तीन बदमाशों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब आलोक ने गालियों का विरोध किया तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान कलवा नामक बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर आलोक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। हमले में आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन ने जूनी इंदौर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है। परिजन के मुताबिक आलोक पावर लिफ्टिंग का उभरता खिलाड़ी है।
उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल सहित कई पुरस्कार जीते हैं। इस घटना ने एक बार फिर जूनी इंदौर में कानून व्यवस्था और नशेड़ी बदमाशों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!