खबर
Top News

एफआईआर की जिद पर अड़ी हिंदू पीड़िता, मोईद हुआ फरार

KHULASA FIRST

संवाददाता

03 जनवरी 2026, 9:40 पूर्वाह्न
276 views
शेयर करें:
एफआईआर की जिद पर अड़ी हिंदू पीड़िता, मोईद हुआ फरार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
राजवाड़ा के पास गोपाल मंदिर की गली में बैडशीट की दुकान लगाने वाली हिंदू महिला अपने साथ बदतमीजी करने वाले मुस्लिम दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़ी है। हालांकि बजरंग दल, करणी सेना के प्रयासों के बावजूद अभी तक एफआईआर नहीं हुई है। इस बीच, मुस्लिम दुकानदार मोईद पठान इंदौर से फरार हो गया है। उसके महेश्वर स्थित ससुराल में होने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि हिंदू महिला दुकानदार डिंपल जरिया का कहना है कि मुस्लिम दुकानदार मोईद पठान उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा है। वो उससे 200 रुपए प्रतिदिन मांग रहा है और इसके अलावा मिलने के लिए दबाव बना रहा है।

उसने रास्ते में रोककर उससे अश्लील हरकत की और जिस जगह पर वो बैठती है, उसके ठीक सामने सीसीटीवी कैमरा लगाकर उस पर निगरानी कर रहा है। मोईद पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेस कार्यसमिति का सदस्य होने के अलावा छावनी उषागंज स्थित खान बहादुर ट्रस्ट का अध्यक्ष है, जो वक्फ की संपत्ति के बावजूद वो उसे अपने निजी उपयोग कर रहा है।

उसने वहां नियम विरुद्ध एक ऑफिस खोल लिया है, जहां संदिग्ध लोगों का आना-जाना है। क्षेत्र के भाजपा नेता जगमोहन वर्मा ने भी उसके खिलाफ शिकायत में कहा है कि मोईद पठान यहां अवैध और अनैतिक काम कर रहा है और क्षेत्र के हिंदू परिवारों को परेशान कर रहा है। यहां के लोग उससे परेशान हैं।

बहरहाल, इस मामले में पीड़िता डिंपल करणी सेना, बजरंग दल आदि के पदाधिकारियों के साथ जाकर सराफा थाने पर शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक मोईद पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उसे बस आश्वासन ही मिला है।

तीन विधायकों का क्षेत्र है
ये क्षेत्र सनातनी विधायक गोलू शुक्ला का है, जिनके पास पीड़िता अपनी शिकायत लेकर गई थी, लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वो शुभम नगर संगम नगर के पास रहती है जो क्षेत्र क्र. 1 में आता है, जहां से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधायक हैं और सारा कामकाज पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय देखते हैं।

उनके अलावा, यहां की पूर्व विधायक और हिंदुत्व की प्रमुख पैरोकार उषा ठाकुर भी संगम नगर में रहती हैं, उन्होंने भी अभी तक इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है। इनके अलावा, ये क्षेत्र विधायक मालिनी गौड़ का भी है। पीड़िता का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रैली-प्रदर्शन करने वाले नेता अपने शहर में ही हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हैं।

कोई समझौता नहीं
महिला का कहना है कि वो मोईद से कोई समझौता नहीं करेगी क्योंकि उसने उसके सम्मान पर हमला किया है। वो उस पर कार्रवाई चाहती है। इससे कम पर कुछ नहीं।

अभी वो दुकान नहीं लगा रही है, जबकि इसी दुकान से उसका घर चल रहा है। उसके सामने भीषण संकट हो गया है। उधर, मोईद फरार हो गया है। उसके महेश्वर स्थित ससुराल में होने की खबर है।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!