हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, उम्मीदवार रंगे चुनावी रंग में: अध्यक्ष से कार्यकारिणी तक सियासी घमासान
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार अधिवक्ता चुनावी रंग में रंग चुके हैं। चार मुख्य पदों और पांच कार्यकारिणी सदस्य चुनाव के लिए जैसे ही बिगुल बजा, उम्मीदवारों ने मैदान पकड़ लिया।
सोशल मीडिया और मुलाकातों में मुद्दों की गूंज सुनाई दे रही है। अध्यक्ष पद इस बार मनीष यादव, सूरज शर्मा, मनीष जैन, जेपी सिंह, गौरव श्रीवास्तव और पवन जोशी भी पूरी मजबूती के साथ डटे हैं।
अध्यक्ष पद की इस बहुकोणीय लड़ाई ने चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है। उपाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला कम रोचक नहीं। महिला प्रतिनिधि (आरक्षित) के तहत अपूर्वा शुक्ला और भावना साहू मैदान में हैं, वहीं पुरुष वर्ग से मधुसूदन यादव और अभिषेक तुकनावत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं के बीच इनको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सचिव के लिए गोविंद पुरोहित, मनीष गडकर और नीलेश मनोर ने पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं सह सचिव पद के लिए ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रणय
जोशी और अमित राज भी पूरी तैयारी के साथ डटे हैं।
सबसे ज्यादा हलचल कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों को लेकर है। अब तक 10 से अधिक महिला और पुरुष अधिवक्ताओं के नाम सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि अंतिम सूची आते-आते मुकाबला और भी रोचक हो जाएगा।
हाईकोर्ट परिसर में चर्चा है कि यह चुनाव सिर्फ पदों का नहीं, बल्कि विचारों और नेतृत्व क्षमता की परीक्षा है। अधिवक्ताओं इनको उम्मीद है कि इस बार चुनाव नए समीकरण और नए चेहरों के साथ इतिहास रचेगा।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!