निगम की तेज रफ्तार कचरा गाड़ी की टक्कर से टूटा बुजुर्ग का पैर: सैफी नगर चौराहा पर हादसे के बाद आरोपी चालक फरार
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जूनी इंदौर क्षेत्र में सैफी नगर चौराहा पर निगम की कचरा गाड़ी के नशेड़ी चालक ने रांग साइड तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हुए एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कचरा गाड़ी रांग साइड में तेज आ रही थी।
बुजुर्ग संभल पाते, तब तक उसने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुजुर्ग गिर पड़े व उनका पैर टूट गया। घटना के बाद आरोपी गाड़ी भगा ले गया। राहगीरों ने घायल बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे बैठाया और कपड़े से उनके पैर पर पट्टी बांधकर परिजन को सूचना दी।
नशे में धुत था कचरा गाड़ी का चालक... राहगीरों का आरोप है कि कचरा गाड़ी का चालक नशे में धुत था, जिसके चलते ही उसने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और हादसे के बाद रुकने के बजाय फरार हो गया।
घायल बुजुर्ग बोहरा समाज से हैं। परिजन ने जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई साथ ही निगम और पुलिस प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!