खबर
Top News

निगम की तेज रफ्तार कचरा गाड़ी की टक्कर से टूटा बुजुर्ग का पैर: सैफी नगर चौराहा पर हादसे के बाद आरोपी चालक फरार

KHULASA FIRST

संवाददाता

02 जनवरी 2026, 2:05 अपराह्न
229 views
शेयर करें:
निगम की तेज रफ्तार कचरा गाड़ी की टक्कर से टूटा बुजुर्ग का पैर

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।

जूनी इंदौर क्षेत्र में सैफी नगर चौराहा पर निगम की कचरा गाड़ी के नशेड़ी चालक ने रांग साइड तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हुए एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कचरा गाड़ी रांग साइड में तेज आ रही थी।

बुजुर्ग संभल पाते, तब तक उसने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुजुर्ग गिर पड़े व उनका पैर टूट गया। घटना के बाद आरोपी गाड़ी भगा ले गया। राहगीरों ने घायल बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे बैठाया और कपड़े से उनके पैर पर पट्टी बांधकर परिजन को सूचना दी।

नशे में धुत था कचरा गाड़ी का चालक... राहगीरों का आरोप है कि कचरा गाड़ी का चालक नशे में धुत था, जिसके चलते ही उसने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और हादसे के बाद रुकने के बजाय फरार हो गया।

घायल बुजुर्ग बोहरा समाज से हैं। परिजन ने जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई साथ ही निगम और पुलिस प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!