अवैध शराब पर आबकारी का सख्त वार, 77 हजार की मदिरा, वाहन जब्त
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में अवैध शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में विभाग ने दो अलग-अलग
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में अवैध शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है।
इसी कड़ी में विभाग ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध मदिरा और एक दोपहिया वाहन जब्त किया। कुल जब्ती की कीमत करीब 77 हजार रुपए से अधिक बताई गई है।
सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के अनुसार अभिलाषा नगर चौराहा नेमावर रोड पर गश्त के दौरान शंका के आधार पर दोपहिया वाहन एमपी-09 वीडी 1677 को रोका गया।
तलाशी में बैग से देसी मदिरा के 50 पाव बरामद हुए। इस मामले में विक्की शर्मा निवासी सुविधि नगर, छोटा बांगड़दा रोड को गिरफ्तार किया गया।
जब्त मदिरा और वाहन की कीमत 43,750 रुपए आंकी गई है। एक अन्य कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रीति चौबे और सीके साहू के नेतृत्व में निपानिया क्षेत्र स्थित पिनेकल ड्रीम बिल्डिंग में बिना लाइसेंस चल रही पार्टी पर छापा मारा गया।
एक फ्लैट से विदेशी मदिरा की 20 बोतलें बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की कीमत करीब 33,500 रुपए बताई गई है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि बिना अनुमति चल रही पार्टियों पर सख्ती जरूरी है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!