खबर
टॉप न्यूज

आखिर 7 दिन बाद पकड़ा गया तेंदुआ: बायपास क्षेत्र के रहवासियों को मिली राहत

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । दहशत का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। देवगुराड़िया क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड में तेंदुए के खुलेआम घूमने के वीडियो वायरल होने और खुलासा फर्स्ट में ‘बाय

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 12:05 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
आखिर 7 दिन बाद पकड़ा गया तेंदुआ

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
दहशत का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। देवगुराड़िया क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड में तेंदुए के खुलेआम घूमने के वीडियो वायरल होने और खुलासा फर्स्ट में ‘बायपास की कॉलोनियों की सुरक्षा भगवान भराेसे’ शीर्षक से समाचार प्रकाशन के बाद मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम ने सहारा सिटी के पास से तेंदुए को पकड़ लिया।

इसकी उम्र 3 से 4 साल बताई गई। तेंदुए की मौजूदगी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे, जिससे क्षेत्र के रहवासी दहशतजदा थे और रात में घरों से निकलने में भी डर रहे थे।

बताया जा रहा है पिछले सप्ताह बुधवार रात सबसे पहले नगर निगम कर्मचारियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में तेंदुए को घूमते हुए देखा था। इसी दौरान एक कर्मचारी ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लोगों में यह डर गहराने लगा था कि तेंदुआ किसी भी वक्त रिहायशी क्षेत्र में घुस सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। 7 दिन तक चले सर्च और निगरानी अभियान के बाद देर रात मिली इस सफलता से बायपास और आसपास के क्षेत्रों में फैले खौफ के माहौल से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

वन विभाग के मुताबिक तेंदुए को मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाएगा। पिछले बुधवार को रेंजर योगेश यादव ने जानकारी दी थी कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की ओर तेंदुए के मूवमेंट की शिकायत विभाग को मिली है। इस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण कर रणनीति बनाई गई।

इसके बाद विभाग द्वारा अपनी टीम इलाके में तैनात कर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो में तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वह रालामंडल क्षेत्र से आया या किसी अन्य पहाड़ी इलाके से।

अधिकारियों ने बताया था कि बायपास के आसपास तीन-चार पहाड़ियां हैं, वहीं रालामंडल क्षेत्र में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी के प्रमाण मिल चुके हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!