खबर
टॉप न्यूज

68 करोड़ ईमेल आईडी और पासवर्ड लीक: साइबर सेल ने दी चेतावनी; तुरंत करें ये काम

खुलासा फर्स्ट, भोपाल। मध्यप्रदेश स्टेट साइबर सेल ने हाल ही में एक ऐसी चेतावनी जारी की है जिसने पूरे देश के इंटरनेट यूजर्स की नींद उड़ा दी है। एक बड़े डेटा ब्रीच के कारण देशभर के लगभग 68 करोड़ इंटरनेट यू

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 12:17 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
68 करोड़ ईमेल आईडी और पासवर्ड लीक

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
मध्यप्रदेश स्टेट साइबर सेल ने हाल ही में एक ऐसी चेतावनी जारी की है जिसने पूरे देश के इंटरनेट यूजर्स की नींद उड़ा दी है। एक बड़े डेटा ब्रीच के कारण देशभर के लगभग 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के निजी ई-मेल आईडी और पासवर्ड लीक हो गए हैं।

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ई-मेल अकाउंट केवल संदेश भेजने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपकी डिजिटल चाबी है। अगर हैकर आपके ई-मेल का एक्सेस पा लेता है, तो वह आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स, नेट बैंकिंग और बैंकिंग ऐप्स, डिजिटल वॉलेट और निजी फ़ोटो और डॉक्यूमेंट्स तक आसानी से पहुँच सकता है।

इससे न केवल आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है, बल्कि आपकी पहचान की चोरी का खतरा भी बढ़ जाता है।

खुद को सुरक्षित रखने के 3 अचूक तरीके
1. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) तुरंत ऑन करें सिर्फ पासवर्ड पर भरोसा न करें। अपने ई-मेल की सेटिंग्स में जाकर Two-Factor Authentication चालू करें। इससे लॉगिन करते समय आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसके बिना कोई भी आपका अकाउंट नहीं खोल पाएगा।

2. "Yes, It's Me" के जाल से बचें अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर अचानक ई-मेल लॉगिन की परमिशन मांगने वाला कोई नोटिफिकेशन आता है, तो बिना सोचे-समझे “Yes, it’s me” पर क्लिक न करें। अगर आपने यह लॉगिन नहीं किया है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें।

3. पासवर्ड की 'यूनिक' रणनीति अपनाएं हर प्लेटफॉर्म (फेसबुक, बैंक, ऑफिस मेल) के लिए एक ही पासवर्ड रखने की गलती न करें। हमेशा Strong और Unique Password का उपयोग करें जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर (जैसे @, #, $) का मिश्रण हो।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह
सतर्कता ही सुरक्षा है। किसी भी संदिग्ध लिंक या अनजान मैसेज पर क्लिक न करें और और समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!