खबर
टॉप न्यूज

पुलिस की जनसुनवाई में मिलीं 65 शिकायतें: पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह बोले- तुरंत हो जांच और कार्रवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । हर हफ्ते की तरह इस मंगलवार भी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई हुई। इसमें 65 शिकायतें पहुंचीं, जिन्हें सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी में त्वरित जांच और निराकरण के न

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 12:16 अपराह्न
4 views
शेयर करें:
पुलिस की जनसुनवाई में मिलीं 65 शिकायतें

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
हर हफ्ते की तरह इस मंगलवार भी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई हुई। इसमें 65 शिकायतें पहुंचीं, जिन्हें सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी में त्वरित जांच और निराकरण के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार आई शिकायतों में प्रमुख शिकायतें पारिवारिक, आपसी विवाद, पैसों के लेन-देन, प्लॉट व जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी, महिला अपराध और थाना स्तर पर सुनवाई न होने संबंधी थी।

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी आवेदकों की बात गंभीरता से सुनी। पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि इंदौर पुलिस उनकी सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्हें न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान हो सके।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!