खबर
टॉप न्यूज

सुबह 5 बजे ही लक्ष्मी नगर अनाज मंडी गोदाम पहुंच गए किसान: यूरिया खाद वितरण व्यवस्था पर उठे सवाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था एक बार फिर किसानों की परेशानी का प्रमुख कारण बन गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लक्ष्मी नगर अनाज मंडी गोदाम के बाहर सुबह 6 बजे तक 100 से अधिक किसा

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 1:09 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
सुबह 5 बजे ही लक्ष्मी नगर अनाज मंडी गोदाम पहुंच गए किसान

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था एक बार फिर किसानों की परेशानी का प्रमुख कारण बन गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लक्ष्मी नगर अनाज मंडी गोदाम के बाहर सुबह 6 बजे तक 100 से अधिक किसान लाइन में खड़े मिले। कई किसान तो सुबह 4 बजे ही अपने कागज रखकर लाइन में जगह घेरने और खेत-खलिहान छोड़ने को मजबूर हुए। मुख्यमंत्री के प्रभार वाले जिले में किसानों की यह स्थिति प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही का खुलासा करती है।

किसान नेता बबलू जाधव ने बताया सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गांव की स्थानीय सोसायटी में भी नकद भुगतान पर डिफाल्टर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा मार्फड के गोदाम की दूरी गांव से काफी अधिक होने के कारण किसानों को रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

इससे समय, श्रम, पैसे और ऊर्जा सभी का नुकसान हो रहा है। ऊपर से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान लगातार चिंता और तनाव झेल रहे हैं।

बबलू जाधव ने चेतावनी देते हुए कहा यदि खाद वितरण व्यवस्था को तुरंत ठीक नहीं किया गया और किसानों को उनके गांव की सोसायटी में ही सहज रूप से खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो किसान बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

किसानों का साफ कहना है कि यह स्थिति किसानों के साथ सीधा अन्याय है। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, अन्यथा किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!