खबर
टॉप न्यूज

टीचर ने 5वीं के छात्र पर किया हमला: बोतल से सिर फोड़ा, दीवार पर पटका; बचाने आई बहन को भी पीटा

खुलासा फर्स्ट, रीवा। एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 11 साल के मासूम छात्र को न केवल लहूलुहान कर दिया, बल्कि उसके साथ जानवर जैसा बर्ताव किया। शिक्षिका ने खोया अपना आपा घ

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 12:34 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
टीचर ने 5वीं के छात्र पर किया हमला

खुलासा फर्स्ट, रीवा।
एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 11 साल के मासूम छात्र को न केवल लहूलुहान कर दिया, बल्कि उसके साथ जानवर जैसा बर्ताव किया।

शिक्षिका ने खोया अपना आपा
घटना रीवा के जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, जिससे नाराज होकर शिक्षिका मनीषा विश्वकर्मा ने अपना आपा खो दिया।

उन्होंने छात्र के सिर पर स्टील की भारी बोतल से हमला किया और उसका सिर बार-बार दीवार पर पटका। हैरानी की बात यह है कि जब छात्र की छोटी बहन ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो शिक्षिका ने उसके साथ भी मारपीट की।

स्कूल प्रबंधन की संवेदनहीनता देखिए बच्चा खून से लथपथ था, लेकिन न तो उसे अस्पताल ले जाया गया और न ही उसके माता-पिता को सूचित किया गया। परिजन का आरोप है कि शनिवार (20 दिसंबर) शाम से ही स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। 

रविवार देर रात परिजन खुलकर सामने आए। वे आज (22 दिसंबर) थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। 

पीड़ित छात्र के पिता का दर्द
उन्होंने भरे मन से कहा "मैं अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत कर स्कूल की भारी-भरकम फीस भरता हूं, ताकि मेरा बच्चा अच्छी शिक्षा ले सके। क्या मैंने फीस इसलिए दी थी कि मेरे बच्चे का सिर फोड़ दिया जाए? सिर्फ दो चैप्टर होमवर्क न होने पर ऐसी सजा?"

घटना के बाद से सदमे में है छात्र
घटना के बाद से 11 वर्षीय छात्र गहरे सदमे में है। वह इतना डरा हुआ है कि स्कूल का नाम सुनते ही कांपने लगता है। उसे तेज बुखार है और उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। दोस्तों के सामने हुई इस बेइज्जती ने उसके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है।

ABVP का प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक पीएन पांडेय ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रीवा में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले ज्योति स्कूल और सेमरिया में छात्रा के सुसाइड जैसे मामले सामने आ चुके हैं। ज्योति स्कूल मामले में भी राष्ट्रीय बाल आयोग को दखल देना पड़ा था।

DEO बोले- घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं
जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने कहा कि निजी स्कूल में छात्र के साथ मारपीट की शिकायत संज्ञान में आई है। जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। अगर शिक्षिका या स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!