खबर
Indore

कार से चाइनीज मांझे की 46 रील जब्त: चेकिंग देखकर ड्राइवर भागा; दो भाई गिरफ्तार

KHULASA FIRST

संवाददाता

09 जनवरी 2026, 9:33 पूर्वाह्न
276 views
शेयर करें:
कार से चाइनीज मांझे की 46 रील जब्त

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदननगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को चंदन नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने धार रोड तरफ से आ रही एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।

टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार चंदन नगर चौराहे पर नियमित वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान धार रोड की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर कार चालक घबरा गया और वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो बोरियों में भरी 46 रील चाइनीज मांझा मिला, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। मौके से पुलिस ने करण पुत्र देवीलाल मेहता और उसके भाई अभिषेक मेहता को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी धार कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं और सगे भाई हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि वे चाइनीज मांझा कहां से लेकर आए थे।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!