4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद हो गया गायब: प्रास्ती हिल्स के डेवलपर संजीव लुंकड़ पर 5 हजार का इनाम
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । देवगुराड़िया के समीप ग्राम बड़ियाकीमा में प्रास्ती हिल्स डेवलप करने के नाम पर 4 करोड़ रुपए खाकर गायब होने वाले डेवलपर संजीव लुंकड़ पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। पीड़ितों ने कल
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
देवगुराड़िया के समीप ग्राम बड़ियाकीमा में प्रास्ती हिल्स डेवलप करने के नाम पर 4 करोड़ रुपए खाकर गायब होने वाले डेवलपर संजीव लुंकड़ पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
पीड़ितों ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की थी, जिसके बाद इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब लुंकड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उक्त मामले में खुलासा फर्स्ट पहले ही खुलासा कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्रास्ती हिल्स की टीएनसी निरस्त कर दी गई थी, लेकिन फिर भी डेवलपर संजीव लुंकड़ ने इसके प्लॉट बेचे और उन्हें विकसित करने के नाम पर धारकों से करीब 4 करोड़ रुपए वसूले।
6.54 हेक्टेयर जमीन पर विकसित की जाने वाली प्रास्ती हिल्स कॉलोनी की टीएनसी की अनुमति 25 जून 2011 को मिल गई थी, लेकिन नक्शा स्वीकृत नहीं हुआ था और इससे पूर्व ही लुंकड़ ने प्लॉट काटे और बेच दिए।
विकसित करने के नाम पर पैसा वसूला और गायब हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस ने धारा 406, 409, 420 के तहत लुंकड़ पर केस दर्ज किया, लेकिन वह गायब हो गया। अब पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
न विकास किया, न पैसे वापस लौटाए...एक शिकायतकर्ता शिवलाल ठाकुर का कहना है कि लुंकड़ ने करीब 4 करोड़ रुपए एकत्र किए थे, लेकिन न विकास किया और न पैसे वापस लौटाए। उसने आईडीए से भूमि विकास की अनुमति ले ली, लेकिन तय वक्त में विकास शुरू ही नहीं किया, जबकि दावा किया था कि 31 मार्च 2013 को प्लॉट विकसित कर आवंटित कर दिए जाएंगे, लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया तो टीएनसी निरस्त कर दी गई और कलेक्टोरेट के कॉलोनी सेल ने भी बंधक रखे प्लॉटों को जब्त कर लिया।
ठाकुर ने शिकायत में मांग की थी कि वर्ष 2011 में जारी लेआउट स्वीकृति को भी निरस्त किया जाए, क्योंकि इसके पूर्व ही उक्त भूमि पर कुछ लोगों से लुंकड़ ने सौदेबाजी कर ली थी। इसके अलावा कलेक्टोरेट की कॉलोनी सेल शाखा ने भी प्लॉटों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी और बंधक रहे प्लॉटों को जब्त कर लिया था। बहरहाल, लुंकड़ गिरफ्त में नहीं आया तो उस पर कनाड़िया पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!