कंपनी से होने वाली थी 3.72 करोड़ की ठगी: खाते फ्रीज कराकर पूरी राशि सुरक्षित वापस भी कराई
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का बड़ा खेल खेला जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर राज्य साइबर सेल ने बाजी पलट दी। इंदौर की एक निजी कंपनी से 3 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी कर रकम अमेरिका भेज दी
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का बड़ा खेल खेला जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर राज्य साइबर सेल ने बाजी पलट दी। इंदौर की एक निजी कंपनी से 3 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी कर रकम अमेरिका भेज दी गई थी, लेकिन साइबर सेल की तत्परता से न सिर्फ खाते फ्रीज हुए, बल्कि पूरी राशि सुरक्षित वापस भी करा ली गई।
मामला इंदौर की शिवगंगा डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। कंपनी ने करोड़ों रुपए के संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर राज्य साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच में सामने आया कि साइबर अपराधियों ने बेहद शातिर तरीके से स्पूफ ई-मेल और बिजनेस ईमेल कंप्रोमाइज (बीईसी) का इस्तेमाल कर कंपनी को चूना लगाया।
फर्जी मेल, असली भुगतान और अमेरिका पहुंची रकम
कंपनी को अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित अपने वेंडर इनोवेक्स इंटरनेशनल इंक को करीब 41 हजार डॉलर का भुगतान करना था। इसी बीच ठगों ने वेंडर के नाम से हूबहू मिलता-जुलता फर्जी ईमेल भेजा और बैंक डिटेल बदलवाकर रकम अमेरिका की जेपी मॉर्गन बैंक के खाते में ट्रांसफर करवा दी।
भुगतान होते ही ठगों ने एक और चाल चली। उन्होंने मेल भेजकर कहा कि ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो गया है और नए खाते में दोबारा भुगतान करने को कहा। यहीं कंपनी को शक हुआ। जब वास्तविक वेंडर से फोन पर संपर्क किया तो जालसाजी के पूरे खेले का खुलासा हो गया।
अमेरिका तक पहुंची साइबर सेल, एफबीआई को दी सूचना
स्टेट साइबर सेल ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (आई4सी) पर केस दर्ज किया और अमेरिकी साइबर पोर्टल के जरिए कार्रवाई शुरू की। एफबीआई अधिकारियों को भी सूचना दी गई। इसके बाद जेपी मॉर्गन बैंक से संपर्क कर संदिग्ध खाता फ्रीज कराया। बैंक ने खाते में जमा राशि को होल्ड कर लिया।
इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय रिकॉल प्रक्रिया शुरू हुई और अंतत: पूरी रकम यूएस डॉलर में ही कंपनी को वापस दिला दी गई। राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के एसपी सव्यसाची सर्राफ के अनुसार समय पर की गई शिकायत और कार्रवाई से कंपनी के करोड़ों रुपए डूबने से बच गए।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!