27 किलोमीटर ड्रेनेज लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन
खुलासा फर्स्ट…इंदौर । नगर निगम द्वारा शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत राऊ विधानसभा के वार्ड क्रमांक 79 में 17.35 करोड़ रुपए की लागत से 27 किलोमीटर लंबी ड्
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट…इंदौर।
नगर निगम द्वारा शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत राऊ विधानसभा के वार्ड क्रमांक 79 में 17.35 करोड़ रुपए की लागत से 27 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक मधु वर्मा द्वारा किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के पैकेज-04 के अंतर्गत राऊ विधानसभा क्षेत्र में 250 से 700 मि.मी. व्यास की 27 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य प्रस्तावित है। यह परियोजना क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के हजारों नागरिकों को जल-मल निकासी से जुड़ी समस्याओं से स्थायी समाधान मिलेगा, जिससे शहर की स्वच्छता को और मजबूती मिलेगी।
महापौर ने बताया कि इस कार्य में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से राशि खर्च की जा रही है। ड्रेनेज लाइन 15 माह में पूर्ण करने की समयसीमा तय की गई है। इस मौके पर विधायक मधु वर्मा ने कहा कि राऊ विधानसभा के समग्र विकास के लिए अधोसंरचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सीवर लाइन का विस्तार कार्य स्थानीय निवासियों की एक महत्वपूर्ण मांग था, जिसके पूर्ण होने से वार्ड क्रमांक 79 के सुख निवास, अहिरखेड़ी, कुंदन नगर, विदुर नगर, आकाश नगर, चित्रकूट नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लगभग 19 हजार परिवारों को लाभ होगा।
संबंधित समाचार

नशे में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़:ड्रिंक एंड ड्राइव केस में बस जब्त

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह भागीरथपुरा से दूर क्यों

कार से चाइनीज मांझे की 46 रील जब्त:चेकिंग देखकर ड्राइवर भागा; दो भाई गिरफ्तार

मुलाकात हुई.., क्या बात हुई.., जमाना पूछ रहा है
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!