खबर
टॉप न्यूज

25 लाख की जहरीली ओपी जब्त: अवैध शराब बनाने के लिए किया था भंडारण; छापेमारी से मचा हड़कंप

खुलासा फर्स्ट, मुरैना। पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने टीकरी गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में ओपी (ऑर्गेनिक प्रोसेस) स्प्रिट बरामद की है,

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 10:39 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
25 लाख की जहरीली ओपी जब्त

खुलासा फर्स्ट, मुरैना।
पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने टीकरी गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में ओपी (ऑर्गेनिक प्रोसेस) स्प्रिट बरामद की है, जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाने के लिए किया जाना था।

अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया फरार
रिठौरा थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि टीकरी गांव में भारत सिंह गुर्जर के टीन शेड वाले गोदाम में अवैध स्प्रिट का काला कारोबार चल रहा है। 

मंगलवार देर रात जब पुलिस ने छापेमारी की, तो मौके पर मौजूद मुख्य आरोपी राहुल वर्मा (निवासी अलवर, राजस्थान) और उसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जब्त की गई स्प्रिट की कुल बाजारू कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है।

बरामद किए गए स्टॉक का विवरण
67 नीले ओपी से भरे ड्रम ओपी की मात्रा 13 हजार 40028 प्लास्टिक की ओपी से भरी कैन ओपी की मात्रा 1120 कुल ओपी की मात्रा 14 हजार 520 लीटर जब्त की गई।

मकान मालिक पर भी गिर सकती है गाज
जांच में सामने आया है कि यह गोदाम भारत गुर्जर नाम के व्यक्ति का है, जिसने इसे राजस्थान के आरोपी को किराए पर दिया था।

पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या गोदाम किराए पर देते समय नियमों का पालन किया गया था या भारत गुर्जर भी इस अवैध कारोबार में शामिल था। यदि संलिप्तता पाई जाती है, तो उसे भी सह-आरोपी बनाया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!