खबर
टॉप न्यूज

बाणगंगा क्षेत्र में 24 घंटे शराब की अवैध बिक्री: आबकारी-पुलिस की साठगांठ की शिकायत कलेक्टर से

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । बाणगंगा इलाके में शराब की एक दुकान शराबियों का अड्डा बन गई है। आबकारी विभाग और पुलिस कानून का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रमेशचंद्र राय द्वारा संचालित दुकान रेलवे पुल

Khulasa First

संवाददाता

26 नवंबर 2025, 11:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
बाणगंगा क्षेत्र में 24 घंटे शराब की अवैध बिक्री

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
बाणगंगा इलाके में शराब की एक दुकान शराबियों का अड्डा बन गई है। आबकारी विभाग और पुलिस कानून का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रमेशचंद्र राय द्वारा संचालित दुकान रेलवे पुल के पास है, जहां सुबह 5 बजे से रात 3 बजे तक अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

आबकारी के सख्त नियमों की अवहेलना हो रही है। दुकान के अहाते में ग्राहकों को बैठकर पीने की सुविधा दी जा रही है। एक खिड़की हमेशा खुली रहती है, जो रातभर शराब उपलब्ध कराती है। स्थानीय निवासी विजय अग्रवाल का कहना है यह सब आबकारी अधिकारियों और पुलिस की सांठगांठ के बिना संभव नहीं।

उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा को लिखित शिकायत की है। इसमें बताया आबकारी और पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायतें की गईं, लेकिन मामला रफा-दफा हो गया। उन्होंने दुकान को तत्काल बंद करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। चेताया कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!