खबर
टॉप न्यूज

2025-26 का स्वच्छता सर्वेक्षण: 10 चेप्टर व 173 उपबिंदु होंगे शामिल; स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियां शुरू

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के संबंध में विभागीय अधिकारियों की सिटी बस ऑफिस में बैठक ली। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान मापदंड अनुसार किए जाने वाले कार्यों व व्यवस

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 9:53 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
2025-26 का स्वच्छता सर्वेक्षण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के संबंध में विभागीय अधिकारियों की सिटी बस ऑफिस में बैठक ली। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान मापदंड अनुसार किए जाने वाले कार्यों व व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। ज्ञात रहे कि इस वर्ष शासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के स्वच्छता सर्वेक्षण में एयर क्वालिटी के साथ ही 10 चेप्टर व 173 उपबिंदु शामिल किए हैं।

निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया कि इस बार वर्ष 2025-2026 का स्वच्छता सर्वेक्षण एक साथ होगा, स्वच्छ सर्वेक्षण का यह 10वां संस्करण है, जिसकी टैग लाइन स्वच्छता की नई पहल, बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ है। इस बार कचरा सेग्रिगेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच, प्रयुक्त जल प्रबंधन, जागरूकता अभियान, कर्मचारियों का समग्र कल्याण, नागरिकों की प्रतिक्रिया व शिकायत निवारण सहित 10 चेप्टर में 173 उपबिंदुओं पर सर्वे होगा। इसमें स्वच्छ शहर जोड़ियों के लिए नई पुरस्कार श्रेणी, पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही विद्यालयों में सफाई व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के लिए नया संकेतक व कार्य नीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

एयर क्वालिटी सहित कई बिंदुओं पर की गई चर्चा
वर्षभर सिटीजन फीडबैक पर किया जाएगा काम: स्वच्छ सर्वेक्षण की नवीन टूल किट में एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी शामिल किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण की टूल किट अनुसार वर्षभर सिटीजन फीडबैक पर काम किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार व्यावसायिक क्षेत्र में अनिवार्य रूप में तालाब के आसपास की विशेष सफाई के लिए व्यवस्थाएं, सी एंड डी वेस्ट का प्रबंधन, स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश
निगमायुक्त ने शहर की बैकलेन व मुख्य मार्गों, शहर के मुख्य बाजार व स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाले की सफाई व बैकलेन की सफाई के संबंध में भी कारगार कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि बैकलेन में कचरा व गंदगी ना आए, इसके लिए नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने, गेट लगाने व कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!