बचपन प्ले स्कूल, ट्रेजर फैंटेसी का वार्षिकोत्सव-2025 संपन्न: ‘गोल्डन डेज ऑफ चाइल्ड हुड’ थीम पर बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । बचपन प्ले स्कूल, ट्रेजर फैंटेसी, इंदौर द्वारा वार्षिकोत्सव-2025 नर्मदा चौराहा स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘गोल्डन डेज ऑफ चाइल्डहुड’
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
बचपन प्ले स्कूल, ट्रेजर फैंटेसी, इंदौर द्वारा वार्षिकोत्सव-2025 नर्मदा चौराहा स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘गोल्डन डेज ऑफ चाइल्डहुड’ रखी गई, जिसके तहत बच्चों ने अपने सुनहरे बचपन की झलक को रचनात्मक और आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बच्चों द्वारा सामाजिक न्याय, संवेदनशीलता, बच्चों के अधिकार, पर्यावरण और मानवीय मूल्यों को मनोहारी नृत्य, नाटक एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
क्रिएटिव स्टाफ और बच्चों के संयुक्त प्रयास ने दर्शकों को कई बार भावविभोर किया। मुख्य अतिथि 1008 महामंडलेश्वर दादू महाराज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुज भारत पटवारी तथा हाई कोर्ट वकील एवं वरिष्ठ समाजसेवी रूप जायसवाल थीं।
अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन, विद्यालय की शिक्षण पद्धति और सार्थक थीम पर आधारित आयोजन की प्रशंसा की। प्राचार्य पलक विकास वर्मा ने अतिथियों, अभिभावकों और टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया बचपन प्ले स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित, सृजनात्मक और प्रेरणादायी वातावरण प्रदान करना है, ताकि प्रत्येक बच्चा अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सके। वार्षिकोत्सव-2025 ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान किया, बल्कि समाज और शिक्षा के महत्वपूर्ण संदेशों को भी प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!