2011 व्यापम परीक्षा घोटाला: 12 मुन्ना भाइयों को सजा; भेजे गए जेल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। व्यापम परीक्षा घोटाला लंबे समय से देशभर में चर्चा में रहा है। 2011 में आयोजित व्यापम परीक्षाओं में कई फर्जी परीक्षार्थियों ने शामिल होकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की थी। इन परीक्षा
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
व्यापम परीक्षा घोटाला लंबे समय से देशभर में चर्चा में रहा है। 2011 में आयोजित व्यापम परीक्षाओं में कई फर्जी परीक्षार्थियों ने शामिल होकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की थी। इन परीक्षाओं के जरिए अवैध रूप से नियुक्तियां हुईं, जिसमें दलाल और बिचौलिए भी शामिल थे।
आरोपियों की पहचान और भूमिका
इस मामले में इंदौर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने कुल 12 मुन्ना भाइयों को दोषी पाया। इन आरोपियों में मुख्य परीक्षार्थी, फर्जी परीक्षार्थी और बिचौलिए शामिल हैं। जिन्होंने फर्जी नाम और दस्तावेजों के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा में उपस्थित होकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
चार आरोपी मध्यप्रदेश के
जिन्होंने परीक्षा में शामिल फर्जी परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को जोड़ने और लाभ दिलाने का काम किया। इनमें से चार आरोपी मध्यप्रदेश के हैं, जबकि अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
कोर्ट का फैसला
विशेष न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने सभी आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा और एक-एक हजार रुपए का जुर्माना सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यह निर्णय व्यापम परीक्षा घोटाले की गंभीरता और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
गिरफ्तारी कर जेल भेजा
न्यायालय के आदेश के अनुसार सभी आरोपियों को तुरंत जेल भेज दिया गया है। इस फैसले से व्यापम परीक्षा घोटाले की जांच में तेजी आने की उम्मीद है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!