खबर
टॉप न्यूज

अच्छा काम करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित: पुलिस कमिश्नर ने दिए प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए अच्छा काम करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को कल पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार द

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 10:07 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
अच्छा काम करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए अच्छा काम करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को कल पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देते हुए उनके काम की सराहना करते हुए उनका हौंसला भी बढ़ाया।

लसूडिय़ा थाने की कार्यवाहक निरीक्षक नीतू सिंह को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 34 अपहर्ताओं लड़कियों व युवतियों को दस्तेयाब करने में, कनाडिय़ा थाने के एसआई दीपक पालिया, महिला आरक्षक (883) लक्ष्मीराजा परमार को, मल्हारगंज थाने के एसआई गुंजन पटेल और आजाद नगर थाने के एएसआई दीपेंद्र शर्मा को भी अपने-अपने थाने से गुमशुदा लड़कियों को दस्तयाब करने में, राजेंद्र नगर थाने के मालखाने का बेहतर रखरखाव करने पर एएसआई जालम सिंह चौहान को, पलासिया थाने में दर्ज चोरी के केस में स्पॉट व सीसीटीवी के लगभग 750 फुटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने व मश्रुका जप्त करने में हेड कांस्टेबल इमरत यादव (3315), सोनू मालवीय (2200), आरक्षक जितेंद्र सिंह (2371) को, 12 अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को पकड़ने पर छत्रीपुरा थाने के आरक्षक राजेंद्र खराड़ी (3882), आरक्षक राजसिंह बैस (2434) को, द्वारापुरी थाने के आरक्षक कृष्णचंद्र शर्मा (3763), आरक्षक अनुराग सिंह (3713), आरक्षक अरूण जाट (1127) को जिलाबदर बदमाशों को पकड़कर अवैध हथियार जब्त करने पर तो, नकली नोट सहित आरोपियों को पकडऩे पर क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल पकंज मिश्रा (1099), आरक्षक अमित शर्मा (152) और आरक्षक इदंर सिंह (2792) को सम्मानित किया गया।

वहीं, राजवाड़ा क्षेत्र में और व्हाईट चर्च चौराहे पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने पर ट्रैफिक थाने के एसआई संतबहादुर सिंह व एएसआई नरेंद्र चतुर्वेदी को, पश्चिमी क्षेत्र में बेहतर यातायात प्रबंधन करने पर सैनिक कमलेश प्रसाद तिवारी (488) को सम्मानित किया गया।

ये ट्रैफिक प्रहरी भी हुए सम्मानित: पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर सराहनीय कार्य करने वाले 4 ट्रैफिक प्रहरियों को सम्मानित किया। उन्हें कैप, जैकेट, गिफ्ट भी दिए। पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभी तक 2110 ट्रैफिक प्रहरी पुलिस के साथ जुड़कर विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। इन ट्रैफिक प्रहरियों के नाम अरुण घोलप, अमित साहू, रिया जैन और हिमांशु सिंह हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!