हाईकोर्ट में 20 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश: नए साल में इस तारीख से शुरू होगा कामकाज
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। मध्यप्रदेश के न्याय क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपका कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। प्रदेश के हाईकोर्ट और जिला न्याय
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मध्यप्रदेश के न्याय क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपका कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। प्रदेश के हाईकोर्ट और जिला न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है, जिससे सामान्य कामकाज कई दिनों तक प्रभावित रहेगा।
हाईकोर्ट में कब से शुरू होगी छुट्टियां?
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश की आधिकारिक शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है। लेकिन 20 दिसंबर को शनिवार और 21 दिसंबर को रविवार होने के कारण न्यायिक कार्य पहले ही थम जाएगा।
हाईकोर्ट में यह अवकाश 2 जनवरी तक चलेगा।
इसके बाद 3 और 4 जनवरी को फिर से शनिवार-रविवार होने की वजह से अब अदालतों में नियमित चहल-पहल 5 जनवरी से ही दिखाई देगी। हालांकि अवकाश के दौरान केवल बेहद अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई विशेष बेंच के माध्यम से की जाएगी।
जिला न्यायालयों का शेड्यूल
निचली अदालतों यानी जिला न्यायालयों में छुट्टियों का गणित थोड़ा अलग है। यहाँ शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक रहेगा। हालांकि, 22 और 23 दिसंबर को जिला कोर्ट में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा। जिला कोर्ट में भी 2 जनवरी से काम शुरू होगा, लेकिन उसके तुरंत बाद शनिवार और रविवार आने से नियमित सुनवाई में देरी हो सकती है।
2 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एनके जैन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर एक विशेष मांग रखी है। उन्होंने जिला अदालतों में भी 2 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है। यदि यह मांग मान ली जाती है, तो जिला अदालतों का काम भी सीधे 5 जनवरी से ही शुरू होगा।
सबकी नजरें 12 जनवरी पर टिकी
कानूनी गलियारों में 12 जनवरी की तारीख पर सबकी नजरें टिकी हैं। इंदौर में कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं (PIL) और गंभीर मुद्दों पर सुनवाई प्रस्तावित है। छुट्टियों के ठीक बाद होने वाली इस बड़ी सुनवाई को लेकर अधिवक्ताओं और पक्षकारों के बीच काफी उत्सुकता है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!