खबर
टॉप न्यूज

पुलिस कमिश्नर ने 18 पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ

नकबजनी का खुलासा, मादक पदार्थ की जब्ती और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन पर मिला सम्मान खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कमिश्न

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 11:56 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
पुलिस कमिश्नर ने 18 पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ

नकबजनी का खुलासा, मादक पदार्थ की जब्ती और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन पर मिला सम्मान

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
शहर में बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कमिश्नरेट में शुरू किए गए साप्ताहिक सम्मान कार्यक्रम के तहत गत दिनों 18 पुलिसकर्मियों का सम्मान हुआ। पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ये रहे सम्मानित पुलिसकर्मी
थाना लसूड़िया : चोरी की दो वारदातों तथा आईसीआईसीआई बैंक में चोरी के प्रयास का खुलासा कर करीब 71 लाख रुपए बरामद करने पर प्रआर अजय प्रजापति (3319), प्रआर प्रणीते भदौरिया (3301), प्रआर रविंद्र सिंह कुशवाह (1803), प्रआर नीरज रघुवंशी (1532), आर आनंद जाट (1574), आर हेमराज सिलोटे (4058) को सम्मानित किया गया।

थाना राजेंद्र नगर : लूट के आरोपियों की गिरफ्तार कर चेन बरामद करने वाले कार्य. प्रआर शशांक दुबे (3346), आर गौरव गुर्जर (639), आर पंकज चौहान (1108), आर रामवीर गुर्जर (3764) को पुरस्कृत किया गया।

थाना हीरानगर : अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई कर 8 किलो गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर आर. अनिल जायसवाल (3409) को सम्मानित किया गया।

थाना बाणगंगा : ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 प्रकरणों में अपहृताओं को सुरक्षित दस्तयाब करने पर कार्य. प्रआर ओमप्रकाश जायसवाल (710) को सम्मान मिला।

- ट्रैफिक विभाग में प्रतिबंधित मार्गों पर बेहतर यातायात प्रबंधन और गोपुर चौराहा पर सुचारू ट्रैफिक संचालन के लिए आर महावीर गुर्जर (3499) तथा कार्य. एएसआई प्रेमसिंह को सम्मानित किया गया।

- अपराध शाखा में अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई कर ब्राउन शुगर जब्ती पर प्रआर महेंद्र राठौर (2036) और आर. मलखान सिंह (3612), एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार करने पर प्रआर सर्वेश भदौरिया (727) और आर राकेश जाट (2834) को पुरस्कृत किया गया।

ट्रैफिक प्रहरियों का भी सम्मान : ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर सराहनीय कार्य करने वाले चार ट्रैफिक प्रहरियों मंशाराम दामोदरे (नवलखा चौराहा), अशोक जैन (टॉवर चौराहा), जितेंद्र जाट (रसोमा चौराहा), अनिरुद्ध बोरडिया ( रेडिसन चौराहा) को शील्ड, प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, नए 11 ट्रैफिक प्रहरियों को कैप, उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!