लोक अदालत में विभागों को मिले साढ़े 17 लाख रुपए
खुलासा फर्स्ट, महू । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रथम जिला न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने किया। 14 खंडपीठों में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत के 100, जलकर के 107, बैंकों के 4748 भारत दूर संचार
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, महू।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रथम जिला न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने किया। 14 खंडपीठों में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत के 100, जलकर के 107, बैंकों के 4748 भारत दूर संचार निगम के 180 मामले रखे गए।
विद्युत संबंधी 58, जलकर 46, बैंकों के 19, भारत दूर संचार निगम सहित 123 प्रकरण निराकृत हुए। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 17 लाख 48 हजार 111 रुपए का भुगतान हुआ। 133 व्यक्ति लाभान्वित हुए।आ
पराधिक समझौता योग्य 391, चेक अनादरण के 316, विद्युत अधिनियम के 80, मोटर दुर्घटना के 53, वैवाहिक 47, सिविल प्रकृति 216 व अन्य 91 इस प्रकार 1194 मामले निराकरण के लिए रखे गए।
आपराधिक समझौता योग्य 51, चेक अनादरण 39, विद्युत अधिनियम 59, मोटर दुर्घटना 7, वैवाहिक 17, सिविल प्रकृति 11 व 56 अन्य सहित 240 प्रकरणों का निराकरण कर एक करोड़ 80 लाख 57 हजार 863) रूपये के अवॉर्ड पारित हुए। कुल 587 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
द्वितीय जिला न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान, पंचम जिला न्यायाधीश भरतकुमार व्यास, तृतीय जिला न्यायाधीश विशाल शर्मा, चतुर्थ जिला न्यायाधीश डॉ. सारिकागिरि शर्मा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष ठाकुर, तन्वी माहेश्वरी ठाकुर, श्वेता मिश्रा, नीलेश मुलतकर, दीर्घा एरन, अभिलाष कैथल, विभा आर्य, सोनाली बंसल, श्रद्धा सिंह, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बीएस ठाकुर एवं समस्त अभिभाष तथा न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!