खबर
Top News

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

KHULASA FIRST

संवाददाता

10 जनवरी 2026, 12:47 अपराह्न
446 views
शेयर करें:
मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

खुलासा फर्स्ट…इंदौर

मेट्रो ट्रेन को सुपर कॉरिडोर से आगे रेडिसन चौराहा के समीप शहीद पार्क तक चलाने की कोशिश की जा रही है। इस मार्ग पर 16 स्टेशन बनाने का काम तेजी से प्रगति पर है। परीक्षण और कमीशनिंग कार्य में तेजी लाई गई है।

एकीकृत परीक्षण एवं कमीशनिंग कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। रेडिसन चौराहा स्टेशन तक पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर (सभी 16 स्टेशन) पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। इन महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारु एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो परिचालन समय-सारिणी में आंशिक संशोधन किया जा रहा है, ताकि सभी आवश्यक परीक्षण एवं कमीशनिंग प्रक्रियाएं निर्धारित समय में पूरी की जा सकें।

यह कदम तकनीकी कार्यों को निर्बाध रूप से पूरा करने तथा संपूर्ण प्राथमिकता कॉरिडोर पर आम जनता के लिए मेट्रो सेवाएं शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!