मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट…इंदौर
मेट्रो ट्रेन को सुपर कॉरिडोर से आगे रेडिसन चौराहा के समीप शहीद पार्क तक चलाने की कोशिश की जा रही है। इस मार्ग पर 16 स्टेशन बनाने का काम तेजी से प्रगति पर है। परीक्षण और कमीशनिंग कार्य में तेजी लाई गई है।
एकीकृत परीक्षण एवं कमीशनिंग कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। रेडिसन चौराहा स्टेशन तक पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर (सभी 16 स्टेशन) पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। इन महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारु एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो परिचालन समय-सारिणी में आंशिक संशोधन किया जा रहा है, ताकि सभी आवश्यक परीक्षण एवं कमीशनिंग प्रक्रियाएं निर्धारित समय में पूरी की जा सकें।
यह कदम तकनीकी कार्यों को निर्बाध रूप से पूरा करने तथा संपूर्ण प्राथमिकता कॉरिडोर पर आम जनता के लिए मेट्रो सेवाएं शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!