दीक्षांत समारोह में 16 शोधार्थियों को राज्यपाल ने दी उपाधि: डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि का आयोजन
खुलासा फर्स्ट, महू। डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह बुधवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की। आति
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, महू।
डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह बुधवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की। आतिथ्य केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के अजजा कल्याण मंत्री नागरसिंह चौहान रहे। 16 शोधार्थियों को राज्यपाल ने उपाधि प्रदान की।
कुलपति प्रो. रामदास अत्राम ने स्वागत उद्बोधन में विवि की शैक्षिक उपलब्धियों का सारगर्भित उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ. अजय वर्मा ने किया। आयोजन डॉ. भीमरावराव अंबेडकर के आदर्शों, सामाजिक न्याय एवं ज्ञान-समता के पथ को पुनः प्रतिष्ठित करने वाला सिद्ध हुआ।
भीम जन्मभूमि स्मारक पर मना संविधान दिवस
भीम जन्मभूमि न्यास के सचिव ने बताया डॉ. बाबा साहब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी ने 26 नवंबर को भीम जन्मभूमि पर संविधान दिवस मनाया। स्मारक के प्रागण में भारतीय संविधान की मूल प्रति को डॉ. अंबेडकर के फोटो के साथ लगाया गया दिन भर लोग संविधान का अवलोकन करेंगे आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संविधानविद् डॉ. महेंद्र आनंद अध्यक्षता भीम जन्मभूमि स्मारक के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिल गजभिए की अतिथि के रूप समाज सेवी रमेश तायड़े, विश्व बौद्ध उपासक संघ के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र गवांदे थे।
आयोजन के शुरुआत में डॉ. बाबा साहेब की प्रतिमा माल्यार्पण किया तथा संविधान की मूल प्रति पर पुष्प अर्पित कर अवलोकन किया गया तथा आयोजन में अतिथियों के उद्बोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना के उद्देश्य की पूर्ति का संकल्प लिया गया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!