खबर
टॉप न्यूज

हंस ट्रेवल्स की दो बसें जब्त पांच वाहनों से 1.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला: इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर आरटीओ विभाग ने रिंग रोड क्षेत्र में बसों और अन्य यात्री वाहनों की व्यापक चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान के दौरान हंस ट्रेवल्स की दो बसों क

Khulasa First

संवाददाता

25 नवंबर 2025, 8:26 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
हंस ट्रेवल्स की दो बसें जब्त पांच वाहनों से 1.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर आरटीओ विभाग ने रिंग रोड क्षेत्र में बसों और अन्य यात्री वाहनों की व्यापक चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान के दौरान हंस ट्रेवल्स की दो बसों को जब्त किया गया, जबकि पांच अन्य बसों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

आरटीओ टीम ने बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा सहित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की, साथ ही वाहनों का तकनीकी निरीक्षण भी किया गया, जिसमें यह देखा गया कि वाहन फिटनेस और परमिट की शर्तों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

फायर सेफ्टी उपकरण और स्पीड गवर्नर सही से काम कर रहे हैं या नहीं। यात्रियों से भी फीडबैक लिया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं या मोबाइल फोन का उपयोग तो नहीं करते।

एक बस बिना परमिट संचालित होती मिली
चेकिंग के दौरान जिन पांच बसों पर कार्रवाई की गई, उनमें से एक बस बिना परमिट संचालित होती पाई गई। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई आरटीओ इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा एवं संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी आकाश सिटोले के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे अवैध संचालन और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती जारी रहेगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!