बेहतरीन काम के लिए 15 पुलिसकर्मी सम्मानित: अधिकारियों ने कहा- अच्छा कार्य करें
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कमिश्नरेट में बेहतर पुलिसिंग व उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने की पहल लगातार जारी है। पलासिया स्थित कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में 15 पुलिसकर्मियों
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कमिश्नरेट में बेहतर पुलिसिंग व उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने की पहल लगातार जारी है। पलासिया स्थित कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में 15 पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त ज़ोन-04/यातायात आनंद कलादगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।कमिश्नर ने कहा कि जमीनी स्तर पर अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से हर सप्ताह ऐसे पुलिसकर्मियों को चुना जा रहा है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो।
सम्मान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में सीमा भंडारी यातायात रही। उन्होंने 20 नवंबर की रात बंगाली चौराहा ब्रिज पर तीन गंभीर घायलों को समय रहते एमवाई अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई। राऊ थाने पदस्थ देवेंद्र अम्ब को अपहरण के मामले में नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब में सम्मानित किया। इधर तेजाजी नगर थाने के कैलाश विश्वकर्मा ने अपहृता की तलाश में अहम भूमिका निभाई।
कनाड़िया थाने के जंगजीत जाट, रामभजन गुर्जर, नीरज जाट को चेन स्नैचर गैंग पकड़ा और करीब 5 लाख रुपए का माल बरामद करने के मामले सम्मान मिला। बाणगंगा थाने के शेषपाल, विकास बछानिया को पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं वाले फरार आरोपी को गुरुग्राम गिरफ्तार करने मामले पुरस्कार मिला।
छत्रीपुरा थाने के धर्मेंद्र पाठक, गौरव, भूपेंद्र, धर्मेंद्र सिंह को सोना चोरी मामले में आरोपी पकड़ .ने और 126 ग्राम से ज्यादा सोना व सोना गलाने की मशीन बरामद कर ने के मामले समम्मान मिला। यातायात थाने के चिरौंजी लाल धाकड़ ने मालगंज चौराहे पर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन करने मामले में समम्मान मिला। क्राइम ब्रांच थाना के संतोष सिंह सेंगर, संजय बारोड कोदो तस्करों को 82.26 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित गिरफ्त करने में पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारीयों ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!