1451 से ज्यादा प्रत्याशियों ने दिया परिचय, 51 रिश्ते तय: कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा का सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा का अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल एयरपोर्ट रोड स्थित नृसिंह वाटिका में आयोजित किया गया। देशभर के 1451 से अधिक य
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा का अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल एयरपोर्ट रोड स्थित नृसिंह वाटिका में आयोजित किया गया। देशभर के 1451 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया। 51 रिश्ते तय हुए, तकरीबन 235 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली।
समाज अध्यक्ष पं. संजय शुक्ला, प्रधानमंत्री पं.अनूप बाजपेई अन्नू और कार्यक्रम प्रभारी पं.प्रकाश बाजपेई ने बताया कि सम्मेलन में भारतीय संस्कृति और हिंदू एकता की झलक दिखी। सम्मेलन में आने वाले युवक-युवतियों और समाजजन को तिलक लगाकर भगवा दुपट्टा पहनाया गया। सम्मेलन का शुभारंभ युवतियों ने दीप प्रज्वलन करके वेद मंत्रों के बीच किया। बहुरंगी स्मारिका चयनिका 2025 का विमोचन हुआ। स्मारिका में सभी युवक-युवतियों की जानकारी प्रकाशित की गई।
मंच से जीवनसाथी को लेकर बताई पसंद
सम्मेलन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,आंध्रप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, देहरादून, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशभर के विभिन्न राज्यों से 1451 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से परिचय देकर जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई। हाईटेक परिचय सम्मेलन में डॉक्टर,अधिकारी, पुलिस, इंजीनियर, मैनेजमेंट सहित अन्य युवक- युवतियों ने मंच पर आकर शिक्षा के साथ पारिवारिक स्थिति की जानकारी भी साझा की। मंच पर परिचय देने के बाद युवक-युवतियों के परिजनों ने आपस में चर्चा की। शाम 6 बजे तक 51 रिश्ते तय हुए और तकरीबन 235 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली। सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला।
200 से ज्यादा समाजजन ने संभाली व्यवस्था
सम्मेलन में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, ह्रदयेश दीक्षित, योगेंद्र महंत, रामचंद शर्मा वैदिक, पवन शर्मा, संदीप जोशी सहित अन्य अतिथि सम्मिलित हुए। सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का यह 26वां वर्ष था। सम्मेलन में देशभर के 5 हजार से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों के 200 से ज्यादा समाजजन ने व्यवस्था संभाली।
जिसमें मातृशक्तियों ने भी आयोजन की व्यवस्था संभाली। पूरा परिचय सम्मेलन जीरो वेस्ट रहा। सभी अतिथियों का स्वागत सुनील अवस्थी, सुरेंद्र बाजपेई, धीरज शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, यूके दीक्षित, समृद्ध अवस्थी, विकास शुक्ला ने किया। इस अवसर पर योगेश शुक्ला, चंद्रप्रकाश दुबे, अजय दीक्षित, संजीत पांडे, पंकज तिवारी, अर्चना अवस्थी, प्रीति वाजपेई, पूनम बाजपेई सहित अन्य मौजूद थे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!