हीरा नगर और खजराना क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचते अधेड़ और महिला गिरफ्तार, 145 रील जब्त
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है। हीरा नगर और खजराना पुलिस ने संयुक्त रूप से 145 रोल प्रतिबंधित चाइनीज मांझ
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है। हीरा नगर और खजराना पुलिस ने संयुक्त रूप से 145 रोल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त कर अधेड़ व महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
हीरा नगर टीआई सुशील पटेल के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर यशोदा नगर क्षेत्र में दबिश दी तो प्रहलाद पिता गजानंद बुनकर (58), निवासी 97, यशोदा नगर घर के सामने चाइनीज मांझा बेचता मिला। उसके घर से 34 रील प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 18 हजार रुपए आंकी गई।
इधर, खजराना टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक टीम ने कृष्णबाग कॉलोनी में प्रतिबंधित मांझा बेचने वाली उषा पति सुनील नानेरिया (52), निवासी कृष्णबाग कॉलोनी को पकड़कर उसकी निशानदेही पर 55 हजार 500 रुपए कीमत का 111 रील प्रतिबंधित मांझा जब्त किया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!