138 नशेड़ियों पर ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई: पुलिस ने 259 गुंडे बदमाशों पर लिया बड़ा एक्शन; अपराधियों में हड़कंप
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर शहर में गुंडे-बदमाशों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चारों जोन की पुलिस हर सप्ताह कार्रवाई कर रही है। लगातार...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर शहर में गुंडे-बदमाशों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चारों जोन की पुलिस हर सप्ताह कार्रवाई कर रही है। लगातार हो रही इस कार्रवाई के असर देखने को मिल रहे हैं।
परसों चलाए गए अभियान में गुंडे-बदमाशों से लेकर शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों तक में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मौजूदगी में सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई। अभियान के दौरान लापरवाह वाहन चालकों सहित कुल 259 लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।
क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 117 से अधिक गैर जमानती वारंट तामील कराए। इनमें 52 स्थायी वारंटी और 65 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। इनमें कई आरोपी महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
वहीं, सड़कों पर जानलेवा बन चुके शराबी चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 138 वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। इनमें 93 दोपहिया और 45 चार पहिया वाहन चालक शामिल हैं। अभियान के दौरान टीम को ब्लैक फिल्म और हूटर लगाकर घूमती कारें मिलीं। इसमें ब्लैक फिल्म लगे 3 वाहन और अवैध हूटर लगे 1 वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ड्रोन से नजर, हॉट स्पॉट पर बढ़ाई निगरानी
अभियान के दौरान ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से हॉट स्पॉट और शेडो एरिया की निगरानी की गई। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चैकिंग कर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में अपराध में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!