युवक से 1.20 लाख की ठगी: शादी का झांसा देकर की; नकली दुल्हन और भाई गिरफ्तार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक को घर बसाने का सपना देखना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह जिला कोर्ट परिसर में अपनी 'नकली शादी' की नोटरी कराने पहुँ
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक को घर बसाने का सपना देखना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह जिला कोर्ट परिसर में अपनी 'नकली शादी' की नोटरी कराने पहुँचा।
शादी का झांसा
जालसाजों ने बड़ी चालाकी से युवक से 1 लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित सुनील बरोदिया (28), निवासी धार, काफी समय से विवाह के लिए लड़की की तलाश में था।
कोर्ट परिसर में बुलाया
इसी दौरान उसकी मुलाकात अजय जोशी नाम के एक कथित पंडित से हुई। अजय ने सुनील को सपना नाम की युवती की फोटो दिखाई और शादी का भरोसा दिया। सौदा तय होने के बाद, आरोपियों ने कानूनी औपचारिकता के नाम पर सुनील को इंदौर कोर्ट परिसर बुलाया।
फिल्मी अंदाज में रची गई ठगी की पटकथा
ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक पूरा 'नकली परिवार' तैयार किया था।जिसमे सपना अहिरवार (सागर) नकली दुल्हन बनी। रवि रघुवंशी (विदिशा) दुल्हन का फर्जी भाई बना। राजेश गौड़ दुल्हन का काका बनकर शामिल हुआ।
जैसे ही सुनील अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुँचा, मास्टरमाइंड अजय जोशी ने शादी के खर्च और रस्मों के नाम पर 1.20 लाख रुपए नकद ले लिए। पैसे हाथ में आते ही अजय और राजेश 'कुछ ही देर में आने' का बहाना बनाकर चंपत हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
काफी देर इंतजार के बाद जब अजय का फोन बंद आया, तो सुनील को ठगी का अहसास हुआ। उसने तुरंत एमजी रोड पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और नकली दुल्हन (सपना) और उसके फर्जी भाई (रवि) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपी अजय और राजेश की तलाश कर रही है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!