1.20 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में नशे के कारोबार पर क्राइम ब्रांच ने एक और करारा वार किया है। वीआईपी रोड स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास से पुलिस ने एक तस्कर को 12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्ता
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में नशे के कारोबार पर क्राइम ब्रांच ने एक और करारा वार किया है। वीआईपी रोड स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास से पुलिस ने एक तस्कर को 12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ सरदार निवासी छत्रीपुरा इंदौर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शहर में पहले से ही दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, बावजूद इसके वह नशे के धंधे में सक्रिय था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वीआईपी रोड क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आ रहा है। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया। टीम ने घेराबंदी कर उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से 12.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विकास उर्फ सरदार ने खुलासा किया कि वह अवैध मुनाफा कमाने की नीयत से सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में ब्राउन शुगर बेचता था। आरोपी दिहाड़ी वेतन पर वाहन चलाने का काम करता है और सिर्फ 10वीं तक पढ़ा-लिखा है।
क्राइम ब्रांच थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है कि आरोपी को ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला नेटवर्क कौन सा है और इसके तार किन-किन इलाकों से जुड़े हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!