खबर
टॉप न्यूज

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाईः 12 किलो मेफेड्रोन बरामद; कार से कर रहे थे तस्करी

खुलासा फर्स्ट, नीमच। नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी महा-अभियान के बीच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की एमपी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीएन ने रतलाम जिले के जावरा में कार्रवाई करते हुए भारी

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 9:05 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाईः 12 किलो मेफेड्रोन बरामद; कार से कर रहे थे तस्करी

खुलासा फर्स्ट, नीमच।
नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी महा-अभियान के बीच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की एमपी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीएन ने रतलाम जिले के जावरा में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मेफेड्रोन जब्त की है।

गुप्त सूचना पर बिछाया गया जाल
जानकारी के अनुसार, सीबीएन की प्रिवेंटिव टीम को एक 'विशिष्ट आसूचना' प्राप्त हुई थी कि एक मारुति स्विफ्ट कार के जरिए बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने 16 दिसंबर की देर रात जावरा तहसील के डोडर टोल प्लाजा पर नाकेबंदी की।

कार में छिपा राखी थी मेफेड्रोन
जैसे ही चित्तौड़गढ़ पासिंग नंबर वाली संदिग्ध मारुति स्विफ्ट कार टोल पर पहुंची, अधिकारियों ने उसे रोक लिया। सघन तलाशी के दौरान कार के भीतर बड़ी ही चतुराई से छिपाकर रखे गए 10 पैकेट बरामद हुए।

बड़े खुलासा होने की उम्मीद
जब इनकी जांच की गई, तो इनमें 12 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (MD) पाई गई। मौके से सीबीएन ने कार चालक (तस्कर) को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

साल की सबसे बड़ी बरामदगी हुई
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में अंतरराज्यीय ड्रग माफिया नेटवर्क के कई बड़े राज खुल सकते हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!