‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान 11 जनवरी से: सेवा सुरभि, जिला प्रशासन, नगर निगम, आईडीए व पुलिस की सहभागिता में स्वागत समिति की बैठक हुई
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । 23 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस की बेला में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ की प्रवर्तक संस्था सेवा सुरभि ने इस वर्ष भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर मनाने
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
23 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस की बेला में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ की प्रवर्तक संस्था सेवा सुरभि ने इस वर्ष भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर मनाने की कार्ययोजना बनाई है। शहर की पहचान और परंपरा बन चुके इस अभियान में शहर के अनेक प्रमुख संगठन भी भागीदार बनेंगे।
कल सुबह एबी रोड स्थित एक होटल पर आयोजित अभियान की स्वागत समिति की बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा में कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा और प्रयास यह भी होगा कि जिला प्रशासन शहर के नागरिकों को इस अभियान से पूरे जोश, लगन और उत्साह के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
सभी प्रमुख संगठन भी अपने–अपने स्तर पर इस अभियान के माध्यम से देश के राष्ट्र ध्वज को ऊंचा बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे। रीगल तिराहे पर इंडिया गेट की प्रतिकृति की स्थापना 15 जनवरी तक हो जाएगी और अभियान का शुभारंभ 11 जनवरी से होगा। अभियान का समापन शहीद दिवस पर 30 जनवरी को होगा।
सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन एवं पुलिस उपायुक्त इंटेलीजेंस की विशेष उपस्थिति में आयोजित बैठक में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और आम लोगों को भागीदार बनाने के लिए अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंदौर उत्थान अभियान की ओर से अजीत सिंह नारंग ने दोनों संगठनों की ओर से एक–एक कार्यक्रम आयोजित करने, अमीर इंजिनियर वाला ने बोहरा समाज की ओर से समाज के बैंड की प्रस्तुति देने सहित अन्य कार्यक्रम करने, नींव कुटुंबले ने वन्दे मातरम का सामूहिक गान आयोजित करने के लिए प्रयास करने, प्रो. राजीव झालानी ने माहेश्वरी कॉलेज की ओर से एक रैली निकालने और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करने, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, दीपक जैन टीनू ने युवाओं को साथ लेकर एक बड़ा कार्यक्रम करने, दिलीप देव ने सांवेर रोड औधोगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को साथ लेकर सांवेर रोड पर क्षेत्रवार कार्यक्रम करने, शहरकाजी डॉ. इशरत अली ने सामाजिक समरसता पर आधारित कार्यक्रम करने का संकल्प व्यक्त किया।
यातायात जागरूकता के लिए प्रकाशित पोस्टर का विमोचन
मूकबधिर संगठन स्कीम 71 के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी ने भी इंडिया गेट की प्रतिकृति पर मूकबधिर बच्चों को लाकर पुष्पांजलि समर्पण करने की बात कही। इस अवसर पर संस्था सेवा सुरभि द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के प्रति जागरूकता के लिए प्रकाशित पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी एवं कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में राजवाड़ा से रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट की प्रतिकृति तक एक पैदल मार्च का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।
सारे देश में अपनी पहचान और प्रतिष्ठा अर्जित की
कलेक्टर शिवम वर्मा ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान को भरपूर सहयोग दिया जाएगा और शहर के आम नागरिकों से भी आग्रह किया जाएगा कि वे इस अभियान को पूरे जोश, उत्साह और लगन के साथ आत्मसात करें। शहर के विभिन्न संगठनों से भी आग्रह किया जाएगा कि वे भी राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कर्यक्रम करें।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मैं इस अभियान से प्रारंभ से ही जुड़ा हुआ हूं और आज इतने वर्षों में इस अभियान ने सारे देश में अपनी पहचान और प्रतिष्ठा अर्जित की है। इस स्थिति में हमें हरसंभव इस अभियान को सार्थक एवं सफल बनाने की जरूरत है।
जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त किया
जिपं सीईओ सिद्धार्थ जैन ने कहा कि स्कूली बच्चों, सहोदय स्कूलों एवं कॉलेज छात्रों सहित संगठनों के सहयोग से इसे व्यापक स्वरुप दिया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से उपायुक्त ने रैली निकालने और हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इंदौर प्रेस क्लब की ओर से मुकेश तिवारी ने भी एक कार्यक्रम करने और स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने अभिनव कला समाज एवं प्रेस क्लब की ओर से एक-एक कार्यक्रम का आयोजन करने का संकल्प व्यक्त किया।
संस्था ज्वाला की प्रमुख डॉ. दिव्या गुप्ता ने भी मातृशक्ति की ओर से कार्यक्रम व पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा ने बस्तियों में अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त किया। सूत्रधार संजय पटेल ने अभियान की पृष्ठभूमि बताते हुए कार्यक्रमों का विवरण दिया। स्वागत उद्बोधन कुमार सिद्धार्थ ने दिया।
अभियान की प्रस्तावना प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने रखी। इस अवसर पर समाजसेवी भरत मोदी, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, अरविन्द बागड़ी, विनीता कोठारी, मुरलीधर धामानी सहित अनेक प्रमुख संगठनों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन संजय पटेल ने किया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!