खबर
टॉप न्यूज

1 माह से सड़क बंद, यातायात अस्त-व्यस्त

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । चिकमंगलूर चौराहा से नगर निगम तक पाइप लाइन बिछाने का काम 1 माह से जारी है। इससे सड़क के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। नतीजतन, इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी जाम औ

Khulasa First

संवाददाता

08 दिसंबर 2025, 7:56 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
1 माह से सड़क बंद, यातायात अस्त-व्यस्त

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
चिकमंगलूर चौराहा से नगर निगम तक पाइप लाइन बिछाने का काम 1 माह से जारी है। इससे सड़क के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है।

नतीजतन, इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर सुबह और शाम के समय यातायात पूरी तरह थम जाता है, जिससे दोपहिया और चारपहिया चालकों के साथ-साथ आम राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पाइप लाइन डालने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। कई बार काम कई घंटों तक रुका रहता है, लेकिन सड़क पर अवरोध इसी तरह लगे रहते हैं। इससे स्थिति और भी बदतर हो गई है।

ट्रैफिक डायवर्ट होने के कारण आसपास की कॉलोनियों की छोटी गलियां भी रोजाना जाम का केंद्र बन गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!