खबर
टॉप न्यूज

पार्किंग करो या मत करो, चार्ज तो लगेगा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । एयरपोर्ट पर आने वाले ऑटो रिक्शा चालकों से यहां के पार्किंग ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न देने पर मारपीट या रिक्शा में तोड़फोड़ तक कर देते हैं। पीड़ित ऑटो रिक्शा चालकों का...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 12:44 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
पार्किंग करो या मत करो, चार्ज तो लगेगा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
एयरपोर्ट पर आने वाले ऑटो रिक्शा चालकों से यहां के पार्किंग ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न देने पर मारपीट या रिक्शा में तोड़फोड़ तक कर देते हैं। पीड़ित ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि उनसे 50 रुपए की अतिरिक्त वसूली की जाती है।

ऑटो रिक्शा चालकों ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने-जाने के लिए 115 रुपए की रसीद कटाना पड़ती है जो 24 घंटे के लिए वैध होती है। यदि रसीद न कटाएं तो फिर पार्किंग ठेकेदार आशुतोष शुक्ला, नितिन यादव मामा, अंकित यादव आदि रिक्शा चालकों को डराते-धमकाते हैं और 50 रुपए प्रति ट्रिप वसूलते हैं।

यदि हम एक से ज्यादा बार एयरपोर्ट पर आकर सवारी बैठाएं तो हर बार 50 रुपए प्रति सवारी का शुल्क मांगा जाता है और नहीं देने पर मारपीट, तोड़फोड़ तक की जाती है। जबकि हम अपने रिक्शा लेकर पार्किंग एरिया में नहीं जाते फिर भी शुल्क देना पड़ता है। नहीं देने पर एयरपोर्ट परिसर में घुसने नहीं देने की धमकी दी जाती है।

कई बार हमें सवारियों के सामने असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऑटो रिक्शा चालकों का आरोप है कि जो पैसा हमसे वसूला जाता है, उन पैसों से ये ठेकेदार परिसर में ही बैठकर शराब पीते हैं और आने-जाने वाले लोगों से बदतमीजी करते हैं। हमें धमकाया जाता है कि यदि ऑटो रिक्शा चलाना है तो पैसा तो देना ही पड़ेगा वर्ना यहां से सवारी नहीं बैठाने देंगे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!