खबर
टॉप न्यूज

चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: एक निगरानीशुदा बदमाश तो दूसरा आदतन अपराधी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कनाड़िया पुलिस ने चाकू लेकर घूमते दो संदिग्धों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। इनमें एक निगरानीशुदा बदमाश, जबकि दूसरा आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने...

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 10:43 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
कनाड़िया पुलिस ने चाकू लेकर घूमते दो संदिग्धों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। इनमें एक निगरानीशुदा बदमाश, जबकि दूसरा आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

टीआई सहर्ष यादव के मुताबिक आरोपियों के नाम रितिक पिता रितेश राव (21) निवासी भूरी टेकरी, कनाड़िया और आदित्य पिता कैलाश पांचाल (22) निवासी स्कीम-140 आईडीए मल्टी हैं। 22 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त के दौरान दो स्थानों से सूचना प्राप्त हुई।

पहली बायपास स्थित एक वाइन शॉप के पास संदिग्ध युवक के चाकू रखने की, वहीं दूसरी फीनिक्स मॉल के पास एक युवक के चाकू लेकर घूमने की।

इस पर तत्काल दो टीमें मौके पर रवाना की गईं। घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़कर तलाशी ली तो एक खटकेदार और एक धारदार रामपुरी चाकू बरामद हुआ।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 771/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!