ट्रैफिक पुलिस का एक्शन: बिना हेलमेट चलने वाले 558 टू-व्हीलर चालकों पर कार्रवाई; ऑटो-ई रिक्शा चालकों के भी बनाए चालान
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर बिना हेलमेट...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
बिना हेलमेट चलने वालों पर बड़ी कार्रवाई
सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से होने वाली मौतों को रोकने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 558 दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
हेलमेट पहनने की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, क्योंकि सड़क पर सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है।
इन पर भी हुई कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ भी विशेष मुहिम चलाई। इस अभियान के तहत प्रतिबंधित मार्गों पर वाहन चलाने, वन-वे का उल्लंघन, ओवरलोडिंग, नो-पार्किंग और दस्तावेजों की कमी जैसे मामलों में कार्रवाई की गई।
इस दौरान 207 ई-रिक्शा और 39 ऑटो, कुल 248 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का भी बनाया चालान
शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, व्यस्त चौराहों और मुख्य सड़कों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 139 वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़े पाए गए, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और कई जगह जाम की स्थिति बन रही थी।
ट्रैफिक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑटो, ई-रिक्शा, कार और बस जैसे वाहनों के चालान किए और रास्ता बाधित कर रहे वाहनों को हटवाने की कार्रवाई भी की।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!