गवाह पार्षद पुत्र को चाकू के दम पर धमकाने वाले तीन गिरफ्तार: शाही सवारी थूक कांड
मुख्य आरोपी की तलाश जारी, पार्षद के ऑफिस में चाकू लेकर घुसे आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी थी जान से मारने की धमकी खुलासा फर्स्ट, इंदौर । उज्जैन में शाही सवारी थूक कांड के गवाह को केस में राजीनामा करने के...
Khulasa First
संवाददाता

मुख्य आरोपी की तलाश जारी, पार्षद के ऑफिस में चाकू लेकर घुसे आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी थी जान से मारने की धमकी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
उज्जैन में शाही सवारी थूक कांड के गवाह को केस में राजीनामा करने के लिए हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहरुख उर्फ जलील ने साथी बदमाशों के साथ पार्षद के कार्यालय में तोड़फोड़ कर धमकाते हुए बयान बदलने का दबाव बनाया था। मामले में कल बाणगंगा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य हमलवार शाहरुख उर्फ जलील की तलाश जारी है।
टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक पार्षद संध्या जायसवाल के पुत्र फरियादी मासूम जायसवाल (30) निवासी भगत सिंह नगर ने 20 दिसंबर को शिकायत की थी कि आरोपी शाहरुख उर्फ जलील ने फोन कर गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि घर से बाहर निकलकर दिखाओ, औकात दिखा दूंगा।
इसके बाद दोपहर करीब 1.55 बजे आरोपी शाहरुख अपने चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर फरियादी के कार्यालय पहुंचा, जहां चारों आरोपियों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई थीं। वहीं आरोपी चाकू दिखाकर धमकाते हुए भाग निकले थे।
फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। कल आरोपी सौरभ पिता रामसिंह राजपूत निवासी शिवकंठ नगर, विनोद निवासी शिवकंठ नगर और गोलू निवासी कुमेड़ी कांकड़ को गिरफ्तार कर लिया, वहीं मुख्य आरोपी शाहरुख उर्फ जलील फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!