बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन: सड़कों पर उतरे हजारों लोग; भाजपा पार्षद के नेतृत्व में निकली विशाल मशाल रैली
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में शहर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। भाजपा पार्षद के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में शहर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। भाजपा पार्षद के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिलाने की मांग की।
हजारों लोगों ने निकाली मशाल रैली
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा झंडा और मशालें लेकर कुलकर्णी नगर से परदेशीपुरा चौराहे तक विशाल रैली निकाली और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की।
रैली के दौरान लोगों ने एक स्वर में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले मानवता के खिलाफ अपराध हैं। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुतला दहन कर जताया विरोध
आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में पुतला दहन भी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो हालात और भयावह हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की।
पार्षद का बयान
पार्षद जीतू यादव ने कहा कि “बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा बेहद चिंताजनक है। हम शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा रहे हैं, ताकि दुनिया का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर जाए और पीड़ित हिंदुओं को न्याय मिल सके। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, देश में जो बांग्लादेशी रह रहे हैं वे अपनी स्वेच्छा से देश छोड़कर चले जाए।”
न्याय की मांग
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!