सहारा सिटी होम्स की गलियों में तेंदुए की खोज अब भी जारी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । 18 दिसंबर की अलसुबह बायपास की सहारा सिटी होम्स कॉलोनी में घुसी मादा तेंदुआ की गलियों में खोजबीन जारी है। हालांकि आशंका है कि वो कॉलोनी से निकल गई है। वन विभाग ने पिंजरे लगा रखे...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
18 दिसंबर की अलसुबह बायपास की सहारा सिटी होम्स कॉलोनी में घुसी मादा तेंदुआ की गलियों में खोजबीन जारी है। हालांकि आशंका है कि वो कॉलोनी से निकल गई है। वन विभाग ने पिंजरे लगा रखे हैं, लेकिन कॉलोनी में उसका कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को सहारा सिटी होम्स में ही तेंदुआ घुसा जिसे 17 दिसंबर की सुबह पकड़ लिया गया था, लेकिन अगले ही दिन मादा तेंदुआ घुस गई, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है।
कॉलोनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर रामदास का कहना है कि तीन दिन पूर्व उसकी मूवमेंट दिखी थी। मकान नंबर बी-9 के पास वो जाती दिखी थी। इसी दौरान उसने एक सूअर का शिकार भी किया था। वो उसे खींचकर ले गई थी, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है।
उसकी टायलेट मिली थी, वहां वन विभाग ने पिंजरा लगाया क्योंकि कहा जाता है कि शेर प्रजाति के जानवर एक ही स्थान पर टायलेट करने दोबारा आते हैं। इसके बाद से उसकी कोई हलचल न तो वन कर्मचारियों को मिली है और न रहवासियों को। हालांकि वे अब भी दहशत में जी रहे हैं।
वन विभाग के रेस्क्यू प्रभारी योहन कटारा का कहना है कि वो संभवत: कॉलोनी से निकल गई है। फिर भी हमने सुरक्षा की दृष्टि से पिंजरे लगा रखे हैं। वैसे भी, इस प्रजाति के जानवर एक ही स्थान पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते। फिलहाल उसका इंतजार ही किया जा रहा है।
बायपास की कोई कॉलोनी सुरक्षित नहीं
बायपास पर बसी तमाम कॉलोनियों में दावा तो है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं लेकिन न सुरक्षा है और न सुविधाएं। रहवासी दहशत के साये में ही जीते हैं। ये भी खबर है कि बड़ी संख्या में रहवासी मकान छोडक़र भी जा रहे हैं।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!