खबर
टॉप न्यूज

खुशी सुसाइड केस का मुख्य आरोपी अय्याश युवराज भी था टुलुम रिसॉर्ट में: पुलिस की दबिश पड़ते ही छुप गया था लड़कियों के साथ कॉटेज में

खुलासा  फर्स्ट, इंदौर । भंवरकुआं पुलिस ने परसों रात भारी बल के साथ पालदा स्थित टुलुम रिसॉर्ट में दबिश देकर ऑफ्टर पार्टी कर रहे नशे में धुत युवक-युवतियों को पकड़ा था। मामले में खुलासा हुआ है उस...

Khulasa First

संवाददाता

28 दिसंबर 2025, 9:06 पूर्वाह्न
4 views
शेयर करें:
खुशी सुसाइड केस का मुख्य आरोपी अय्याश युवराज भी था टुलुम रिसॉर्ट में

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
भंवरकुआं पुलिस ने परसों रात भारी बल के साथ पालदा स्थित टुलुम रिसॉर्ट में दबिश देकर ऑफ्टर पार्टी कर रहे नशे में धुत युवक-युवतियों को पकड़ा था। मामले में खुलासा हुआ है उस दौरान खुशी सुसाइड केस का मुख्य आरोपी युवराज उर्फ युवी भी पार्टी में शामिल था जो कि पुलिस की दबिश पड़ते ही रिसॉर्ट में स्थित कॉटेज में साथ में आए लड़कियों के साथ छुप गया था, लेकिन पुलिस ने एक-एक कर कॉटेज खुलवाए तो युवी कैमरे के सामने मुंह छुपाते हुए बाहर निकला था।

अय्याश किस्म का युवराज उर्फ युवी अपनी इसी अय्याशी के चक्कर में कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है, तो अन्य कई को हवस का शिकार बना रहा है।

जानकारी के मुताबिक परसों रात भंवरकुआं पुलिस, एसीपी पराग सैनी, कुंदन मंडलोई, टीआई इंद्रमणि पटेल सहित भारी पुलिस ने पालदा स्थित टुलुम रिसॉर्ट पर दबिश मारी थी। पार्टी ऑर्गनाइजर गोपाल गिदवानी तो मौके से भाग निकला था, लेकिन पार्टी में शामिल 80 से ज्यादा नशे में धुत युवक-युवतियां दबिश पड़ते ही रिसॉर्ट में स्थित कॉटेज में छुप गए थे।

शंका पर पुलिस ने एक-एक कर सारे कॉटेज खुलवाए थे। पुलिस ने जैसे ही पार्टी हाल साइड से थर्ड नंबर का कॉटेज खुलवाए तो उसके अंदर 10 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले थे।

इसी दौरान कॉटेज में से व्हाइट स्वेट टीशर्ट, ब्लैक पेंट और मफलर डाले एक युवक निकला जो कि मीडिया के कैमरे के सामने मुंह छुपाते हुए निकला। खास बात यह है मुंह छुपाता युवक और कोई नहीं बल्कि खजराना थाना क्षेत्र में पिछले माह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली खुशी शिवहरे आत्महत्या कांड का मुख्य आरोपी युवराज उर्फ युवी सिंह था, जो कि पार्टी में तीन-चार युवतियां और मुस्लिम युवकों के साथ आया हुआ था। हालांकि, पुलिस ने उस समय जमकर फटकार लगाई थी और उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछकर छोड़ दिया था। जिसके बाद वह तत्काल गाड़ी लेकर निकल गया था।

उल्लेखनीय है 31 अक्टूबर को हेलो वर्ल्ड अपार्टमेंट, राधिका पैलेस में रहने वाली खुशी ने आत्महत्या कर ली थी । घटनास्थल से पुलिस को एक पेज का सुसाइड नोट मिला, जिस पर अंग्रेजी में लिखा था और अंत में “मुस्कान” नाम से हस्ताक्षर भी थे। सुसाइड नोट की अंतिम पंक्ति में लिखा था ‘yuvi ab na karna sabke sath sex, tune mera jivan kharab kar diya’ जिसके बाद खजराना पुलिस ने युवराज उर्फ यूवी और खुशी के दोस्त योगेश लखेरा को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया था।

जमानत मिलते ही फिर से पब बार और रिसॉर्ट में चलने वाली पार्टियों में नई नई युवतियों को ले जाकर अय्याशी करने लगा। वह भोली भाली लड़कियों को अपनी झूठी अय्याशी और प्रेम जाल में फंसाकर उनका शोषण करने लगा। जिसका सबूत परसों रात में हुई पार्टी है जहां पर भी वह कई लड़कियों और मुस्लिम लड़कों को लेकर पहुंचा था।

अय्याश हैं युवराज उर्फ युवी
इधर खुलासा फर्स्ट की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि युवराज उर्फ युवी अय्याश किस्म का लड़का है जो रोज क्लबिंग करने के साथ रोजाना क्लब पब में कई हिन्दू लड़कियों को ले जाता था साथ ही अपने मुस्लिम दोस्तों को भी लेकर जाता था। और लव जिहाद को बढ़ावा देता था।

मामूली नौकरी करने वाला युवराज उर्फ युवी रोजाना क्लबिंग के दौरान हज़ारों रुपए शराब-कबाब में खर्च तो करता था ही, साथ ही नए ट्रेंड को अपनाकर क्लब पब में डीजे की धुन पर हजारों की कीमत की आधा दर्जन शैम्पेन की बोतल लेकर ढोलता था। उसके साथ मौजूद लड़कियां दूसरे टेबल पर बैठे लड़कों को फसाने का काम करती थीं तो उसके साथ मौजूद मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को फसाने का काम करते थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!