खबर
टॉप न्यूज

शहर में सुपारीबाजी का 'खूनी खेल': अब दुश्मनी निभाकर खुद बदला नहीं लिया जाता; बल्कि दे दी जाती है सुपारी

चंद रुपयों के लिए जान तक लेने को तैयार किराए के कातिल खुलासा फर्स्ट, इंदौर । हाल ही में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर हेमंत यादव ने बदला लेने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी देकर डॉक्टर पर हमला कराया। ये...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 9:52 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
शहर में सुपारीबाजी का 'खूनी खेल'

चंद रुपयों के लिए जान तक लेने को तैयार किराए के कातिल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
हाल ही में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर हेमंत यादव ने बदला लेने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी देकर डॉक्टर पर हमला कराया। ये पहला मामला नहीं है, जिसमें सुपारी की बात सामने आई हो। बीते सालों पर नजरें दौड़ाई जाएं तो एक के बाद एक सुपारी किलिंग और हमलों के मामले सामने आएंगे।

यानी इंदौर अब कारोबार और स्वाद नहीं, बल्कि सुपारीबाजों की वजह से पहचाना जाने लगा है। यहां सुपारीबाज चंद हजार या लाख रुपए में सुपारी लेकर किसी को भी ठिकाने लगाने को तैयार रहते हैं। यानी मिनी मुंबई जितनी तेजी से फैल रहा है उतना ही अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है।

हाल के दिनों में लगातार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें रंजिश, जमीन, पैसे, आपसी विवाद और अवैध संबंधों का अंत सीधे सुपारी देकर कराया गया। सुपारी देने वाला पर्दे के पीछे ही रहा और किराए के हमलावर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन पकड़ाए तो सुपारी का खुलासा हुआ।

कहना गलत नहीं होगा शहर में स्थानीय सुपारीबाजों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। पुराने बदमाशों के साथ-साथ नए और अपराधिक सोच वाले बेरोजगार युवा भी इस दलदल में उतर रहे हैं। वे चंद रुपए के लालच में हथियार उठाकर गुनाह कर रहे हैं।

सुपारीबाजी के ये चर्चित प्रकरण
16 दिसंबर 2025 को स्कीम 54 के डॉ. शिवकुमार यादव पर दूरसंचार कॉलोनी में हमला हुआ था। बिना नंबर की बाइक पर आए साजिद उर्फ चेतन लाल, मोहसिन और कालू उर्फ आसिफ ने उनकी कार रूकवाकर रॉड से शीशा तोड़ दिया था। खुलासा हुआ 26 अपराधों से लदे हिस्ट्रीशीटर हेमंत यादव ने 50 हजार रुपए में हमले की सुपारी दी थी। पुलिस ने साथी विशाल भंडारी को भी पकड़ा है।

12 मई 2024 में आजाद नगर के मोइन खान की गोली मारकर हत्या हुई थी। आरिफ खिलजी ने शूटर शाकीर और अमन शाह को सुपारी दी थी। आरिफ की बेटी अलीशा ने मोइन के भाई मुबस्सर से भागकर शादी की थी व प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी। इससे आरिफ गुस्सा था। बदला लेने के लिए उसने हत्या कराई थी। पुलिस ने शूटर शाकिर और अमन शाह शॉर्ट एनकाउंटर किया था। शाकिर के पैर में गोली लगी थी।

27 दिसंबर 2024 को राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में पत्नी सोनाली ने प्रेम प्रसंग में बाधा बने डॉ. पति सुनील साहू की प्रेमी वकील संतोष शर्मा के साथ साजिश रचकर हत्या कराई थी। संतोष ने डॉ. को रास्ते से हटाने के लिए दोस्त मनोज उर्फ सुमन उर्फ संग्राम और गुलशन यादव को डेढ़ लाख की सुपारी दी। दोनों ने भी दो शूटर हुल्लन यादव व प्रकाश को हायर किया। दोनों ने डॉ. की उनके क्लिनिक में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

23 मई को सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी। 2 जून को डिकम्पोज्ड शव मिला था। खुलासा हुआ सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ हत्या की साजिश रची। विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या की सुपारी दी थी।

13 अगस्त 2025 को कनाड़िया गांव में रानी सोनगरा (28) की गोली मारकर हत्या हुई थी। पुलिस ने पति ईश्वर सोनगरा, उसकी दूसरी पत्नी तोषिका सोनगरा, शूटर मुजफ्फर खान और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। ईश्वर और तोषिका ने साजिश रच हत्या की सुपारी दी थी।

5 जून 2025 को स्कीम नंबर 71 निवासी संध्या शर्मा पर रणजीत हनुमान मंदिर के पास चाकू से हमला हुआ था। पुलिस ने अमन, शुभम और साहिल को पकड़ा तो खुलासा हुआ गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को रोल मॉडल मानने वाले अमन और शुभम ने साहिल के जरिए मनीष वाधवानी से 3 लाख में महिला पर हमले की सुपारी ली थी। संध्या ओमेक्स सिटी में मेंटनेंस का काम देखती थी। मनीष यहां मेंबर है। एक साल पहले मीटिंग के दौरान दोनों में कहासुनी हुई थी। इसी का बदला मनीष लेना चाहता था।

13 मार्च 2025 की रात सोनू जाट पर दोपहिया वाहन सवार युवकों ने चाकुओं से हमला किया था। खुलासा हुआ पड़ोसी व्यापारी प्रकाश सोलंकी ने 30 हजार की सुपारी दी थी। आए दिन के मामूली विवादों से परेशान होकर पुलिस ने भगतसिंह नगर के राजेश डावर, सर्वहारा नगर (परदेशीपुरा) के शशांक कौशल, विकास उर्फ गोलू और एक नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार किया था।

12 मार्च 2024 को मल्हारगंज की एक युवती को सराफा थाना क्षेत्र में बदमाश कमर में संक्रमित इंजेक्शन लगाकर भाग गया था। युवती ने सराफा थाने में केस दर्ज कराते हुए इंदिरा नगर निवासी किशोर कोरी का नाम लिया था, जो एकतरफा प्रेम में परेशान कर रहा था। गिरफ्तारी पर खुलासा हुआ किशोर कोरी पर 12 केस दर्ज थे।

उसने 15 हजार रुपए में साथी संजय कोरी की मदद से युवती पर हमले की सुपारी दी थी। संजय ने संक्रमित खून साथी शैलेंद्र से सफाईकर्मी दंपती लोकेश कंडारे और उसकी पत्नी संगीता के जरिए बुलवाया था। संगीता ने खून सरकारी मनोरमाराजे टीबी अस्पताल से लाकर दिया था, जो मृतक का था। इंजेक्शन लगाने के मालवा मिल के रोशन कदम और आकाश बौरासी को पांच हजार रुपए मिले थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!